चुनाव

UP Assembly Election 2022: यूपी में पांचवें चरण के लिए 1 फरवरी को जारी होगी 11 जिलों की 60 सीटों की अधिसूचना, मतदान 27 फरवरी को

UP Assembly Election 2022 – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना एक फरवरी को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पांचवे चरण में अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जाएगा।

Jan 31, 2022 / 05:04 pm

Karishma Lalwani

UP Assembly Election 2022 Notification for 60 Seats for fifth phase

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना एक फरवरी को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पांचवे चरण में अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 9 फरवरी को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। बता दें कि पांचवे चरण में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती में वोट डाले जाएंगे। कई सियासी दलों ने इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। 60 विधानसभा सीटों पर मतदान 27 फरवरी को होगा।
पहले चरण में राज्य के पश्चिमी जिलों में मतदान होना है और वहां पर चुनाव प्रचार जोरों पर है। वेस्ट यूपी में पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। पहले चरण में मतदान 10 फरवरी को होना है। पांचवें चरण के बाद केवल छठे और सातवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

योगी और अखिलेश पर ओवैसी ने लगाया धर्म की राजनीति करने का आरोप, कहा ‘दोनों में मोदी से बड़ा हिंदू बनने की प्रतिस्पर्धा’

पांचवें चरण में इन 60 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया

राज्य में पांचवें चरण में जिन 60 सीटों पर चुनाव होना है उसमें तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर एस, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर एस., चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज एस., कुंडा, प्रतापगढ़, पट्टी, विश्वासगंज, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर एस., चायल, फाफामऊ, सोरांव (सुरक्षित), फुलपूर, प्रतापपुर, मेजा, हंडिया, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद, इलाहाबाद दक्षिण, बारा एस, कुरांव, रामनगर, बारांबकी, हैदरगढ़ (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा एस, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर,, कैसरगंज, भिंगा, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, श्रावस्ती, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) और गौरा शामिल है।

Hindi News / Elections / UP Assembly Election 2022: यूपी में पांचवें चरण के लिए 1 फरवरी को जारी होगी 11 जिलों की 60 सीटों की अधिसूचना, मतदान 27 फरवरी को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.