बता दें कि ममता आज गंगा पूजन करेंगी फिर गंगा आरती देखेंगी। वह पहली बार बनारस आईं हैं। वो भी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करने। वाराणसी पहुंचते ही उन्होंने एक साथ शहर दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र के वोटरो को साधने की कोशिश की। बुधवार को गंगा पूजन और आरती के बाद वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगी। फिर गुरुवार को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐढ़े गांव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव संग जनसभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर कोलकाता लौट जाएंगी।
ये भी पढें- UP Assembly Election 2022 के छठवें चरण में योगी, विनय, लल्लू और स्वामी प्रसाद पर निगाहें बता दें कि ममता ने लखनऊ में ही वाराणसी दौरे की घोषणा कर दी थी। कहा था कि वो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है पर मैं वहां जाऊंगी और विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन संग दीपक जलाऊंगी। अब अपने वादे को पूरा करने वह वाराणसी पहुंच गई हैं।