मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 5 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित हुई थी। यूपी के करीब 15 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। सूबे में 29 फीसदी मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। उप्र में इस बार महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। यूपी में 29 प्रतिशत वोटर पहली बार वोट कर सकेंगे। इसी के साथ यूपी में उम्मीदवारों के लिए 40 लाख तक खर्च करने की सीमा तय की गयी है।
यह भी पढ़ें
UP Voter List Released : चुनावी तैयारियां जोरों पर, 15.02 करोड़ मतदाता चुनेंगे यूपी की सरकार
14 जनवरी से अधिसूचना यूपी में पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 14 जनवरी से लागू हो जाएगी। 24 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान दस फरवरी को होगा। दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। 28 जनवरी को नामांकन होगा। 29 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 14 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान की अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी। एक फरवरी को नामांकन होगा। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण के लिए 27 जनवरी को अधिसूचना होगी। तीन फरवरी को नाामांकन पत्र दाखिल होंगे तो चार को इनकी जांच होगी। सात फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है और 23 फरवरी को मतदान होगा। पांचवें चरण के मतदान की अधिसूचना एक फरवरी को जारी होगी। आठ फरवरी को नामांकन होगा। नौ फरवरी को पत्रों की जांच होगी जबकि 11 फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 27 फरवरी को मतदान होगा। छठें चरण के मतदान की अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी। 11 फरवरी को नामांकन होगा तो 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 फरवरी है। इस चरण का मतदान तीन मार्च को होगा। सातवें चरण के मतदान की अधिसूचना दस फरवरी को जारी होगी। इसके लिए 17 को नामांकन होगा और 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 फरवरी है। सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा। यह भी पढ़ें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग का स्पेशल तोहफा, बढाई खर्च की लिमिट
यूपी में विधानसभा सीटें – 403चुनाव होंगे-403
20217 के परिणाम
भाजपा-325
सपा-47
बसपा-19
कांग्रेस-07
अन्य-05 यूपी में कब वोटिंग
-10 फरवरी को पहला चरण- कुल 58 सीट
-14 फरवरी को दूसरा चरण-कुल 55 सीट
-20 फरवरी को तीसरा चरण-कुल 59 सीट
-23 फरवरी को चौथा चरण-कुल 60 सीट
-27 फरवरी पांचवां चरण-60 सीट
-03 मार्च छठा चरण-54 सीट
-07 मार्च सातवां चरण-54 सीट
-10 मार्च– मतगणना
150 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स संभालेगी चुनाव की कमान प्रदेश में पिछले चुनाव में 300 कंपनी केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल तैनात किया गया था। इस बार केंद्र सरकार ने पहले चरण के लिए 150 कंपनी अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला किया है। इन सुरक्षा बलों को 10 जनवरी से पहले चरण में जिलों में तैनात किया जाएगा। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्र ने जो 150 कंपनी अद्र्धसैनिक बल दिए हैं, उनमें से 50 कंपनी सीआरपीएफ, 30 कंपनी बीएसएफ, 20 कंपनी सीआईएसएफ और 20 कंपनी आईटीबीपी की होंगी। इन कंपनियों को सभी 78 जिलों व पुलिस कमिश्नरेट में संवेदनशीलता एवं आवश्यकता के अनुसार आवंटित कर दिया गया है।