15 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यूपी नंबर 1 : सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ थीम पर प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से की थी। जनता के सुझाव के लिए 30 हजार स्थानों पर आकांक्षा पेटियां लगाई गईं। ई-मेल के जरिये भी पार्टी सुझाव ले रही है।
यह भी पढ़ें
योगी सरकार का दिव्यांग यात्रियों और संविदा कर्मियों के लिए एक और बड़ा फैसला, जल्द मिलेगा यह लाभ
इस प्रकार होगा संवाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित घोषमा पत्र समिति के सदस्य सोमवार से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, व्यावसायिक, औद्यौगिक, श्रमिक आदि वर्गों के बीच उनकी आकांक्षाएं जानने के लिए जाएंगे। पहले दिन सांसद सीमा द्विवेदी प्रयागराज में श्रमिक, शिक्षाविद और अधिवक्ता वर्ग से संवाद करेंगी। वहीं आगरा में राज्य मंत्री अतुल गर्ग श्रमिक, पर्यटन, फुटवियर के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से सुझाव लेंगे। यह भी पढ़ें