किस पार्टी से कितने दागी रिपोर्ट के मुताबिक, 623 में से 135 यानी करीब 22 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. 103 उम्मीदवारों यानी 17 फीसदी ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Elections 2022 : दूसरे चरण के चुनाव में 12 बिना पढ़े-लिखे, 67 साक्षर और 6 पीएचडी कर रहे उम्मीदवार हैं मैदान में
सपा में सबसे ज्याद अपराधी उम्मीदवार दलवार स्थिति की बात करें तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 30, भारतीय जनता पार्टी के 55 में से 25, बहुजन समाज पार्टी के 59 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 20 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। वहीं गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 21, भारतीय जनता पार्टी के 55 में से 20, बहुजन समाज पार्टी के 59 में से 18, कांग्रेस के 56 में से 10 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। यह भी पढ़ें
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तीन अरबपति उम्मीदवार और करोड़पतियों की तो है भरमार, इस पार्टी के हैं सबसे अधिक करोड़पति
तीसरे चरण के रण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए संग्राम उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का रण शुरू हो चुका है। 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं। अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं। और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं। सपा के लिए खोने को कुछ नहीं चुनाव 2017 में 59 विधानसभा सीटों में भाजपा 49 सीटों पर अपना भगवा फहराया था। समाजवादी पार्टी के हिस्से 8 सीटें आई जबकि कांग्रेस और बसपा को सिर्फ एक-एक सीट ही मिली थी। इस बार जहां भाजपा को अपनी सीटें बचानी है वहीं सीटें भी बढ़ानी है। सपा के लिए खोने को कुछ नहीं है। पाने को काफी कुछ है।