बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने को लेकर आयोग पर हो रहे हमले, सिर्फ भाजपा बता रही सही कदम
तृणमूल ने निर्दलीय को दिया समर्थनजॉयपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल कुमार का नामांकन खारिज हो गया है। यहां कांग्रेस के फणीभूषण कुम्हार और भाजपा के नरहरि महतो के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा था। लेकिन अचानक 23 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्दलीय प्रत्याशी दिव्यज्योति सिंह को समर्थन देने की घोषणा कर दी। अब निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक तृणमूल का झंडा लेकर घूमते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर जॉयपुर की सियासत पर नजर रखने वाले शक्तिपद महतो का कहना है कि तृणमूल का वोट अब बंटेगा। पहले यह सिर्फ कांग्रेस को मिलता। फॉरवर्ड ब्लॉक छोड़कर भाजपा में आए नरहरि महतो सांसद रह चुके हैं।
बंगाल में पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने की 12 रैलियां और एक रोड शो, ममता ने अकेले ली टक्कर
पुरुलिया में त्रिकोणीय लड़ाईपुरुलिया का मुकाबला रोचक है। यहां भाजपा के प्रत्याशी सुदीप बनर्जी फिलहाल कांग्रेस की टिकट पर विधायक हैं। पार्टी बदलने से छवि पर जो असर पड़ा था, उसे प्रधानमंत्री नरेेद्र मोदी की सभा ने दुरुस्त कर दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सभा ले चुके हैं। हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाले मिथुन चक्रवर्ती भी यहां सक्रिय हैं। कांग्रेस से पार्थो प्रतिम बनर्जी मैदान में हैं। टीएमसी से जिला पंचायत अध्यक्ष सुजय बनर्जी यहां के वोटर नहीं हैं। भाजपा और कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है। त्रिकोणीय मुकाबले में टीएमसी को तीसरे नंबर पर बताया जा रहा है।
पुरुलिया जिले में पहले चरण में 27 को मतदान होना है। इसमें तीन सीटों पर बांधवान, बलरामपुर और कांसीपुर में टीएससी थोड़ी मजबूत दिख रही है। मानबाजार, रघाुनाथपुर, पुरुलिया और पाड़ा में भाजपा की स्थिति अच्छी है। वहीं बागमुंडी और जॉयपुर में कांग्रेस बढ़त बना सकती है।