बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना की शुरुआत से ही रुझानों में भाजपा उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही थी, जिसके चलते भाजपा एक बार फिर से यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections Result 2022 : असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं दूसरी बार भाजपा के टिकट पर लड़े थे चुनाव
गन्ना मंत्री सुरेश राणा थाना भवन सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे। 2017 के चुनाव में जीतकर सुरेश राणा विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद योगी सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री के पद से नवाजा था और इसके बाद यूपी कैबिनेट मंत्री बने थे।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections Result 2022: तीसरी बार हारे बाहुबली धनंजय सिंह, लकी यादव ने हराजा, जानें कितने मिले वोट नाहिद हसन ने फिर हासिल की जीत वहीं, शामली की कैराना सीट से भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। पलायन मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रही कैराना सीट पर इस बार भी सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने जीत हासिल की है। कैराना सीट से चौथे राउंड में मृगांका सिंह ने नाहिद हसन पर मामूली बढ़त जरूर बनाई, लेकिन अंत में जीत का ताज नाहिद हसन के सिर ही सजा है। उन्होंने मृगांका सिंह को 28283 वोटों से हरा दिया है।