चुनाव

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 : एमके स्टालिन ने सीएम पलानीस्वामी को बताया सांप-छिपकली से ज्यादा जहरीला

ई पलानीस्वामी कैसे सीएम बने ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इस बारे में पहले से सोशल मीडया के जरिए सभी के पास जानकारी है।
 

Mar 24, 2021 / 02:02 pm

Dhirendra

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने सीएम पलानीस्वामी पर हमला बोला।

नई दिल्ली। डीएमके प्रमुख एकके स्टालिन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 ( Tamil Nadu Assembly Elections 2021 ) के तहत सलेम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सियासी प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके नेता पर जोरदार हमला बोला है। ताजा मामले में उन्होंने सीएम ई पलानीस्वामी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सीएम पलानीस्वामी अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहते हैं कि मैं सांप या छिपकली नहीं जिसे वो क्रॉल करेंगे। इस मामले में मेरा मानना है कि वो सांप और छिपकली से ज्यादा जहरीला हैं।
https://twitter.com/hashtag/TamilNaduElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
डीएमके प्रमुख ने कहा कि सभी लोग जानते हैं वो कैसे रेंग-रेंगकर तमिलनाडु के सीएम बने। यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इस बारे में सोशल मीडिया पर पहले से सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में है।
3 दिन पहले एआईएडीएमके को बताया था मोदी का गुलाम

इससे पहले 20 मार्च को एकमे स्टालिन ने कहा था कि सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के बारे में कहा था कि वो मोदी की गुलाम है। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को पूछने वाला कोई नहीं है। सियासी तौर पर बीजेपी तमिलनाडु में पूरी तरह से अप्रसांगिक पार्टी है। जनता से अपील की थी कि इस बार चुनाव में AIADMK कोई भी उम्मीदवार नहीं जीतना चाहिए।

Hindi News / Elections / Tamil Nadu Assembly Elections 2021 : एमके स्टालिन ने सीएम पलानीस्वामी को बताया सांप-छिपकली से ज्यादा जहरीला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.