मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डिजिटल आमंत्रण पत्र
जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए जिला प्रशासन ने डिजिटल निमंत्रण पत्र छपवाया है। बिल्कुल मांगलिक कार्यक्रम की तरह लगने वाला ये स्नेह आमंत्रण पत्र एक बारगी भ्रमित कर देगा। पर इसे पढ़ने के बाद लोगों को आकर्षक लग रहा है। इस आमंत्रण पत्र का मजमून है, ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को’। ये निमंत्रण पत्र काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें निमंत्रण पत्र में लिखा है कि आइए, मतदान करें और देश के जिम्मेदार नागरिक बनें। ये ठीक वैसे ही है जैसे किसी वैवाहिक या अन्य मांगलिक कार्यक्रम के कार्ड होते हैं। इसमें सारी जानकारी दी गई है। लिखा है, मतदान दिवस और दिनांक: सोमवार , 7 मार्च 2022। स्थान: आपका मतदान केंद्र। समय: सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक। इस निमंत्रण कार्ड के निवेदक हैं, जिला निर्वाचन कार्यालय, वाराणसी।
जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए जिला प्रशासन ने डिजिटल निमंत्रण पत्र छपवाया है। बिल्कुल मांगलिक कार्यक्रम की तरह लगने वाला ये स्नेह आमंत्रण पत्र एक बारगी भ्रमित कर देगा। पर इसे पढ़ने के बाद लोगों को आकर्षक लग रहा है। इस आमंत्रण पत्र का मजमून है, ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को’। ये निमंत्रण पत्र काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें निमंत्रण पत्र में लिखा है कि आइए, मतदान करें और देश के जिम्मेदार नागरिक बनें। ये ठीक वैसे ही है जैसे किसी वैवाहिक या अन्य मांगलिक कार्यक्रम के कार्ड होते हैं। इसमें सारी जानकारी दी गई है। लिखा है, मतदान दिवस और दिनांक: सोमवार , 7 मार्च 2022। स्थान: आपका मतदान केंद्र। समय: सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक। इस निमंत्रण कार्ड के निवेदक हैं, जिला निर्वाचन कार्यालय, वाराणसी।
तेजी से हो रहा वायरल
स्वीप का ये निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। इस निमंत्रण पत्र के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर कौशल राज शर्मा का कहना है कि जिले के मतदाता सात मार्च को उत्साह और उमंग के साथ निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें।
स्वीप का ये निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। इस निमंत्रण पत्र के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर कौशल राज शर्मा का कहना है कि जिले के मतदाता सात मार्च को उत्साह और उमंग के साथ निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें।
जिले में 107 मॉडल बूथ
विधानसभा चुनावों के लिए जिले में 107 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा नौ बूथों को ऑल वुमेन बूथ के रूप में तैयार किया गया है, जहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक महिलाएं होंगी। इस बूथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला पुलिस को ही सौंपी गई है। महिलाओं को आकर्षित करने की खातिर इन बूथों को पिंक कलर से रंगा गया है। रंगोली सजायी गई है। यही नहीं इन बूथों पर महिला मतदाताओं संग आने वाले बच्चों के लिए खास आकर्षण हैं। प्ले एरिया तैयार करने का काम अंतिम दौर में है।
विधानसभा चुनावों के लिए जिले में 107 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा नौ बूथों को ऑल वुमेन बूथ के रूप में तैयार किया गया है, जहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक महिलाएं होंगी। इस बूथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला पुलिस को ही सौंपी गई है। महिलाओं को आकर्षित करने की खातिर इन बूथों को पिंक कलर से रंगा गया है। रंगोली सजायी गई है। यही नहीं इन बूथों पर महिला मतदाताओं संग आने वाले बच्चों के लिए खास आकर्षण हैं। प्ले एरिया तैयार करने का काम अंतिम दौर में है।
विकलांगों के लिए चार बूथ
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिले में चार विकलांग बूथ भी होंगे। इन बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिले में चार विकलांग बूथ भी होंगे। इन बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।