scriptआखिर क्यों स्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी को बताया “शेर का बच्चा’, जानिए पूरा मामला | Smriti Irani siad Narendra Modi lion's cub will not be afraid | Patrika News
चुनाव

आखिर क्यों स्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी को बताया “शेर का बच्चा’, जानिए पूरा मामला

MP Election 2023: जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जब पीएम मोदी ने कहा कि मैं अगले पांच सालों तक गरीबों को मुफ्त अनाज दूंगा तो कांग्रेस पार्टी परेशान हो गई।

Nov 15, 2023 / 04:42 pm

Prashant Tiwari

 Smriti Irani siad Narendra Modi lion's cub will not be afraid


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने ऐसा कुछ कह दिया जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं थी।


मोदी शेर का बच्चा है डरेगा नहीं: भाजपा नेता

जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जब पीएम मोदी ने कहा कि मैं अगले पांच सालों तक गरीबों को मुफ्त अनाज दूंगा तो कांग्रेस पार्टी परेशान हो गई, कांग्रेस ने कहा कि हम मोदी पर केस कर देंगे। मोदी ने कहा केस करके दिखाओ। अरे ये शेर का बच्चा है गीदड़ का बच्चा थोड़ी ही है, जो डर के भाग जाएगा।

अरे भाई गरीबों को मुफ्त राशन मिल रही है तो कांग्रेस को क्या तकलीफ है। गरीब को मुफ्त अनाज जा रहा है, तो कांग्रेस का क्या जा रहा है। अगर गरीब के जगह अनाज और पैसा मैडम (सोनिया गांधी) के घर जाता तो कांग्रेस के नेताओं को कोई दिक्कत नहीं होती।

 

कोरोना के समय कांग्रेस के नेता नजर नहीं आए

जबलपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं भाजपा कार्यकर्ता होने के रूप में डंके की चोट पर ये कहना चाहती हूं कि जब कोरोना के काल में सर पर मौत मंडरा रही थी तो कांग्रेस के नेता दिखाई नहीं दे रहे थे। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता ही जनता के बीच गए और मास्क, सैनिटाइजर बांट रहे थे।”

सोनिया मैडिम की रिमोट कंट्रोल सरकार में कालाबाजारी होती

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,” कोरोना के दौरान पीएम मोदी ने संकल्प लिया कि रात में कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। पिछले डेढ़ सालों से 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन पहुंच रहा है।” वहीं, अगर केंद्र में सोनिया गांधी की सरकार होती तो ढाई सालों से राशन मिलती क्या? अगर सोनिया मैडिम की रिमोट कंट्रोल सरकार चल रही होती हो राशन का कालाबाजारी होती की नही? बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होना है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Hindi News / Elections / आखिर क्यों स्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी को बताया “शेर का बच्चा’, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो