चुनाव

West Bengal Assembly Elections 2021: शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी ने क्यों कहा ‘होली मुबारक’

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं, जुबानी जंग में नेता मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ रहे हैं।
 

Mar 30, 2021 / 07:56 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान छिटपुट हिंसा के बीच सकुशल संपन्न हो गया। दूसरे चरण की वोटिंग 1 अप्रैल को है, जिसमें राज्य की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम सीट के लिए भी वोटिंग होगी। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ी टक्कर है।
दोनों नेताओं में जुबानी जंग हुई तेज
वोािटंग से पहले दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की झड़ी लगा रखी है और कई बार यह सारी मर्यादाएं लांघते हुए तीखी नोक-झोंक में बदल जा रही है। हाल ही में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार कहा था और यह आरोप लगाया था कि शुभेंदु ने करीब पांच हजार करोड़ का घोटाला किया है। ममता ने यहां तक कह दिया था कि वह मूर्ख हैं, जो ‘गद्दार’ को पहचान नहीं पाईं। ममता ने शुभेंदु पर हमला करवाने का आरोप दावा किया कि उन्होंने मुझ पर हमला कराया। मुझ पर नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि, यूपी-बिहार से गुंडे लाकर मुझ पर हमला कराया गया।
यह भी पढ़ें
-

बंगाल में चुनाव हो रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी वोट मार्केटिंग के लिए बांग्लादेश पहुंच गए हैं- ममता बनर्जी

तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप

वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक वोटों के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, शुभेंदु ने ममता को बेगम ममता तक कह दिया है। शुभेंदु ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, बेगम ममता बनर्जी तुष्टिकरण करते-करते पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को ईद मुबारक कहने की आदत है, इसलिए उन्होंने होली की बधाई की जगह जनता को होली मुबारक कहा। उन्होंनेे कहा कि अगर आप बेगम को वोट देंगे, तो वह बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी। बेगम अचानक डर गई हैं और अब मंदिरों में जाने लगी हैं, क्योंकि इस चुनाव में उन्हें हार का डर सता रहा है।
यह भी पढ़ें
-

भाजपा कार्यकर्ता रात में घर के बाहर सो रहे थे, सुबह उनकी लाश मिली

अभी सात चरण की वोटिंग बाकी
बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर इस बार आठ चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च दिन शनिवार को हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 1 अप्रैल को होगी। उसके लिए चुनाव प्रचार अभियान आज समाप्त हो जाएगा। वहीं, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल को, छठें चरण के लिए 22 अप्रैल को, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।

Hindi News / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी ने क्यों कहा ‘होली मुबारक’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.