सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लाेग सांसद मनोज तिवारी का विरोध करते नज़र आ रहे हैं। इसमें एक वोटर ने पहले नारे लगाए फिर जूता दिखाकर विरोध किया। इसके बाद एक महिला भी अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए वहां से चली गई। ये वीडियो नोएडा के सेक्टर-17 झुग्गी झोपड़ी का बताया जा रहा है। जहां मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करने पहुंचे थे। इसकी शुरुआत शाम को सेक्टर-17 झुग्गी झोपड़ी से की। यही उनका विरोध हो गया। विरोध के बावजूद मनोज तिवारी श्रमिक कुंज, सेक्टर-66, सेक्टर-71, सेक्टर-82 डोर-टू-डोर कैंपेन चला कर लोगों से पंकज सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
यह भी पढ़ें- UP assembly elections 2022: यहां 1989 से हाबी है जातीय समीकरण, मुस्लिम और अन्य पिछड़े सदैव रहे हैं निर्णायक पूर्वांचल व बिहार के लोगों से वोट की अपील बता दें कि नोएडा की जेजे कॉलोनी में पूर्वांचल व बिहार के लोग भारी संख्या में रहते हैं। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपने भोजपुरी फिल्मों और उसमें गाए गए गीतों से प्रवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कई जगहों पर उनके आने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रचार के समय मनोज तिवारी ने जमकर कोविड के नियमों का उल्लंघन किया। प्रचार के दौरान न तो मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया गया। धक्का मुक्की के बीच लोगों से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते दिखे।
यह भी पढ़ें- UP Election 2021 : वोट के लिए लोगों के सामने पत्नी के साथ फूट-फूटकर रो रहे सपा प्रत्याशी, वीडियो वायरल रवि किशन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ज्ञात हो कि इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन नोएडा में पंकज सिंह के लिए चुनावी कैंपेन करने पहुंचे थे। उस दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।