पीएम के अब तक पांच दौरे :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 दिसम्बर को गोरखपुर दौरे पर 450 बेड वाले एआईआईएमएस के साथ खाद फैक्ट्री का उद्घाटन किया। 11 दिसंबर को बलरामपुर में 9,600 करोड़ रुपए की लागत से बने सरयू कनाल प्रोजेक्ट जनता को भेंट की। 13-14 दिसंबर को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में थे। जहां ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। 18 दिसंबर शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड से गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। और 21 दिसम्बर को प्रयागराज में संगम के करीब परेड ग्राउंड में पीएम मोदी ने मातृशक्ति के महाकुंभ में लाखों महिलाओं को कई सौगातें दीं।
अगला दौरा 23 दिसंबर को :- इसके बाद पीएम मोदी का अगला दौरा 23 दिसंबर को होगा। वह एक बार फिर काशी आएंगे। जहां सीरगोवर्धनपुर के संत रविदास मंदिर में बने लंगर हॉल को भी श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। 1500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। फिर पीएम मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आएंगे और मेट्रो के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल के आखिरी दिन पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर सकते हैं।
प्रयागराज में मातृशक्ति महाकुंभ में दीं सौगातें :- संगमनगरी प्रयागराज में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब एक हजार करोड़ रुपए के रिवाल्विंग फंड से स्वयं सहायता समूह की 16 लाख महिलाओं को बड़ा उपहार दिया। इसके तहत 20 हजार व्यापार सखियों के खातों में पहले महीने का 4000 रुपए मानदेय भी हस्तांतरित किया। एक लाख से ज्यादा कन्या सुमंगल योजना के लाभार्थियों के लिए 20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें … निषादों के आरक्षण का रास्ता साफ योगी सरकार ने की पहल, भेजा पत्र यूपी आगे बढ़ेगा, नई ऊंचाइयां छुएगा :- मोदी इस अवसर पर पीएम मोदी बोले कि यूपी में सुरक्षा भी है और अधिकार भी है। संभावनाएं हैं तो व्यापार भी यूपी में आज है। अब इस नई यूपी को वापस अंधेरे में नहीं ढकेला जा सकता। प्रयागराज की पुण्य भूमि से संकल्प लें कि हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, नई ऊंचाइयां छुएगा।
यह भी पढ़ें … अभी तक जो काम हुआ है वह तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है : नितिन गडकरी पूर्वांचल की 156 विधानसभा सीटों पर नजर :- Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने पूर्वांचल के हर कोने कोने की जमीन नाप ली है। पीएम मोदी के इन सात दौरे से उम्मीद की जा रही है कि, यूपी में चुनावी फिजां बदलेगी। पूर्वांचल में कुल 26 जिले हैं और यहां विधानसभा की 156 सीटें हैं। 2017 में भाजपा ने 106 सीटों पर कब्जा किया था। जबकि समाजवादी पार्टी 18 और बसपा 12 सीटों पर सिमटी थी। ऐसे में अगर विकास की राजनीति चली तो नतीजे 2017 जैसे हो सकते हैं।