UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले मुलायम कुनबे में सेंध, अपर्णा यादव ने ज्वाइन की बीजेपी
चंद्रशेखर आज़ाद बोले-गोरखपुर से चुनाव लड़ूंगा इस बीच भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने एलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। चुनाव लड़ने के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जो पार्टी फैसला लेगी वो काम वो करेंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो वो गोरखपुर से चुनाव लड़ेगे, चुनाव में हार-जीत से डरना नहीं चाहिए, क्या पता 2027 आपका हो। ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।आजाद समाज पार्टी यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जरूरत पड़ेगी तो वे खुद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि ये वो सीटें हैं जिन पर उन्होंने गठबंधन के तहत लड़ने की तैयारी की थी लेकिन उनके साथ ‘छल हो गया।