चुनाव

ईवीएम में साइकिल निशान पर फेवीक्विक लगाकर मतदान प्रभावित करने का आरोप, सपा ने की शिकायत

आरोप है कि चंदौली में एक बूथ पर साइकिल निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। इस कारण मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। हालांकि, बाद में चंदौली पुलिस ने बताया कि मतदान दोबारा शुरू हो गया है।

Mar 07, 2022 / 01:06 pm

Karishma Lalwani

Samajwadi Party Allegations Feviquick was put on Cycle Mark in EVM

उत्तर प्रदेश में सोमवार सात मार्च को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) हो रही है। मतदान की शुरुआत से ही हर चरण की तरह इस चरण के लिए भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव आयोग से खराब ईवीएम मशीन और प्रभावित हो रहे मतदान को लेकर शिकायत शुरू कर दी है। आरोप है कि चंदौली में एक बूथ पर साइकिल निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। इस कारण मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। हालांकि, बाद में चंदौली पुलिस ने बताया कि मतदान दोबारा शुरू हो गया है।
मतदान पूरी तरह से था बाधित

सपा की ओर से कहा गया कि चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया है। मतदान कार्य पूरी तरह से बाधित है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें।
https://twitter.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: मतदान में पिछड़े शहरी, ग्रामीण इलाकों में भारी संख्या में हो रही वोटिंग

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: सपा उम्मीदवार और समर्थकों पर जानलेवा हमले का आरोप, मुकदमा लिखवाने थाने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

वहीं, इसके जवाब में चंदौली पुलिस ने कहा कि संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या का तत्काल समाधान करा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले चौथे चरण के वोटिंग के दौरान लखीमपुर खीरी में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में किसी शरारती शख्स ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया था।

Hindi News / Elections / ईवीएम में साइकिल निशान पर फेवीक्विक लगाकर मतदान प्रभावित करने का आरोप, सपा ने की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.