हमारा संघर्ष सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा :- राकेश टिकैत भारतीय किसान संघ (बीकेयू) प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहाकि, मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। हमारा संघर्ष सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं अंतिम सांस तक किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
बहन ने तिलक लगाकर किया स्वागत :- राकेश टिकैत बुधवार देर रात करीब एक बजे सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित अपने आवास पर पहुंचे। बड़ी बहन ओमबीरी ने राकेश टिकैत का तिलक लगाकर स्वागत किया। घर पहुंचने तक मेरठ-मुजफ्फरनगर राजमार्ग पर हर चौराहे पर ‘लड्डू’ बांटे गए और गाजीपुर सीमा से मुजफ्फरनगर तक हर 25 किलोमीटर पर लंगर का आयोजन किया गया।
मेरे राम आज घर आ रहे हैं :- पत्नी सुनीता देवी Uttar Pradesh Assembly Election 2022 राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता देवी ने कहा, मेरे पति आज 383 दिनों के बाद घर आ रहे हैं। उनके स्वागत में मुझे जितने दीपक जलाने चाहिए, उतने कम नहीं होंगे। जैसे भगवान राम अयोध्या वापस आए, मेरे राम आज घर आ रहे हैं। किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से टिकैत घर नहीं गए थे।