वसुंधरा राजे, बालकनाथ या कोई और
दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे के पास अनुभव के साथ जनता में भी अच्छी पकड़ है। बीजेपी तीसरी बार राजे का प्रदेश की कमान सौंप सकती है। राजे के अलावा तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बालकनाथ के नाम चर्चा है। बालकनाथ अशोक गहलोत के बाद सीएम पद के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं। सर्वे में काफी लोगों ने राजे के बाद बालकनाथ को भी पसंद किया है।
दीया कुमारी और सीपी जोशी
वसुंधरा राजे के अलावा राजघराने की दीया कुमारी को भी विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। सांसद दीया कुमारी को बीजेपी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से मैदान में उतारा है। यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जा है। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी सीएम की रेस में शामिल हैं। जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाते पार्टी के चुनाव अभियान की बागडोर अग्रिम मोर्चे से संभाली। उनको भी पार्टी सीएम का चेहरा बना सकती है।
पार्टी किसी नए चेहरे पर लगाएंगी दांव
राजस्थान में बीजेपी की और से सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे के अलावा कई नेताओं के नामों की चर्चा हो रही हैं। दीया कुमारी, सीपी जोशी और बालकनाथ के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव, सुनील बंसल और भूपेंद्र चौधरी समेत कुछ और नेता भी सीएम की रेस में शामिल माने जा रहे हैं।