17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: अब नेताजी के आगे होगी बड़ी चुनौती, एक दिन में कैसे मिलेंगे 9 हजार वोटर्स से

Rajasthan Election 2023: चुनाव जनता के लिए लोकतंत्र का उत्सव है, लेकिन माननीयों के लिए यह परीक्षा है, जो हर पांच साल में उन्हें देनी होती है। अब 25 नवंबर को माननीयों की ‘परीक्षा’ यानी मतदान है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023

जोधपुर। चुनाव जनता के लिए लोकतंत्र का उत्सव है, लेकिन माननीयों के लिए यह परीक्षा है, जो हर पांच साल में उन्हें देनी होती है। अब 25 नवंबर को माननीयों की ‘परीक्षा’ यानी मतदान (Rajasthan Election 2023) है। परीक्षा की तारीख तो तय हो गई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस (BJP Congress Candidate List) अभी तक सभी सीटों पर यह तय नहीं कर पाए हैं उनकी ओर से इस परीक्षा में बैठेगा कौन? जोधपुर की तीनों विधानसभा में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक प्रत्याशी घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सचिन पायलट के समर्थकों को मिला टिकट, जानिए कौन कौन शामिल?

ऐसे में देरी के कारण प्रचार के लिए एक-एक मतदाता से संपर्क करना मुश्किल होगा। विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या के अनुसार रोज कम से कम 6 से 9 हजार वोटरों से संपर्क करना होगा। एक मतदाता को एक मिनट भी नहीं दे पाएंगे। ऐसे में वे मतदाता किसी भी ओर जा सकते हैं। जोधपुर की तीनों विधानसभाओं को मिलाकर कुल 629 बूथ हैं। इस तरह नेताजी को सभी 629 बूथ पर जाने के लिए रोजाना कम से कम 7 बूथ कवर करने होंगे।

यह भी पढ़ें- ED raid in Rajasthan: शेखावत की कई देशों में प्रॉपर्टी, पर कार्रवाई क्यों नहीं: गहलोत

इस तरह समझें विधानसभा का गणित

सरदारपुरा
यहां पर 2 लाख 54 हजार 572 मतदाता हैं तथा कुल 212 बूथ हैं। इस हिसाब से नेताजी को यहां पर प्रतिदिन 7 बूथ को कवर करते हुए 8 हजार 212 मतदाताओं से मिलना पड़ेगा।

सूरसागर
यहां 2 लाख 85 हजार 332 मतदाताओं के हिसाब से नेताजी को प्रतिदिन 9 हजार 204 मतदाताओं से मिलना पड़ेगा। 243 बूथ के हिसाब से प्रतिदिन 8 बूथ कवर करने पड़ेंगे।

जोधपुर शहर
विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 98 हजार 587 मतदाता हैं तथा 174 बूथ है। इसके चलते नेताजी को प्रतिदिन 6 बूथ कवर करते हुए 6 हजार 406 मतदाताओं से मिलना होगा।