ट्विटर से दी जानकारी राजा भैया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की कि चुनाव आयोग द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को ‘आरी’ चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी साथियों को ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि चुनाव आयोग द्वारा जनसत्ता दल को ‘आरी’ चुनाव निशान आवंटित हुआ है।’
आरी आवंटित करने की थी मांग राजा भैया ने चुनाव आयोग को पहली पसंद के रूप में चुनाव निशान आरी आवंटित करने की मांग की थी। उनकी मांग को पूरा करते हुए आयोग ने उन्हें यही चिन्ह चुनाव के लिए इस्तेमाल करने पर दिया है। इससे पहले वर्ष 2012 और वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजा भैया को आरी चुनाव निशान मिला था। आरी चुनाव निशान उनके गढ़ कुंडा में बड़ा ही लोकप्रिय है। राजा भैया के कई समर्थक अब भी आरी लेकर ही इलाके में उनका प्रचार करते हैं। उनके कई समर्थक घर में आज भी आरी रखे हुए हैं।