कुंडा चुनाव बना नाक की सवाल समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव को अपने नाक का सवाल बना लिया है। और राजा भैया के पूर्व सहयोगी गुलशन यादव को ही राजा भैया के खिलाफ टिकट दे दिया है। उधर भाजपा ने भी सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस से योगेश यादव और बसपा से मो. फहीम चुनाव मैदान में हैं। लड़ाई रोचक हो गई है। इस लड़ाई में तीर, भाला, बरछा नहीं सिर्फ वोट ही जीत दिलाएगा।
अखिलेश यादव और राजा भैया का तनाव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजा भैया की तनातनी सबके सामने आ गई है। एक दूसरे पर वार चलाए जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा था कि, कुंडा में इस बार तो कुंडी लगवा देंगे। इस पर राजा भैया के सबग का बांध टूट गया और उन्होंने कहाकि, फिलहाल तो कोई माई का लाल ऐसा नहीं है जो कि कुंडा में कुंडी लगा दे। बयानों की गरमी यह जता रही है कि कुंडा का चुनाव किसा तरह से हॉट बन गया है।