Punjab Election Update: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज मतदान होने हैं। यहाँ 2.14 करोड़ वोटर 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे।
पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को खत्म हो रहा है। चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार है। वहीं, AAP नंबर वन की पार्टी बनने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। SAD-BSP के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है। BJP ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में 117 में से 77 सीटें जीतकर सत्ता में दस साल बाद वापसी की थी। वहीं, अकाली दल-बीजेपी केवल 18 सीटों पर ही सिमट गई थी।
•Feb 20, 2022 / 05:26 pm•
Mahima Pandey
Punjab assembly elections 2022 live updates
पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को कुल मतदान 68.03 % दर्ज किया गया। ये आंकड़ा 2017 के रिकॉर्ड मतदान (78.62 %) के मुकाबले करीब 9.59% कम रहा।
पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 49.81% मतदान हो चुका है। राज्य के 13 जिलों में 35% से अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान 57.07% मलेरकोटला में हुआ है, जबकि मोहाली (साहिबाजादा अजीत सिंह नगर) में सबसे कम महज 42% मतदान ही हुआ है।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
पंजाब में मतदान जारी है। सुबह से लोग अपने घरों से निकल वोट करने के लिए बूथ केंद्र पर पहुँच रहे हैं। अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
पंजाब में मतदान जारी है। सुबह से लोग अपने घरों से निकल वोट करने के लिए बूथ केंद्र पर पहुँच रहे हैं। अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है।
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्विटर पर इस बात पर प्रकाश डाला है कि अटारी सीट के बूथ नंबर 197, फगवाड़ा सीट के बूथ नंबर 119 और निहाल सिंह वाला सीट के बूथ नंबर 13 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
पंजाब में मतदान जारी है। सुबह से लोग अपने घरों से निकल वोट करने के लिए बूथ केंद्र पर पहुँच रहे हैं। अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है।
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्विटर पर इस बात पर प्रकाश डाला है कि अटारी सीट के बूथ नंबर 197, फगवाड़ा सीट के बूथ नंबर 119 और निहाल सिंह वाला सीट के बूथ नंबर 13 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली में वोट डाला है। वह संगरूर के धूरी से मैदान में हैं।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
पंजाब में मतदान जारी है। सुबह से लोग अपने घरों से निकल वोट करने के लिए बूथ केंद्र पर पहुँच रहे हैं। अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है।
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्विटर पर इस बात पर प्रकाश डाला है कि अटारी सीट के बूथ नंबर 197, फगवाड़ा सीट के बूथ नंबर 119 और निहाल सिंह वाला सीट के बूथ नंबर 13 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली में वोट डाला है। वह संगरूर के धूरी से मैदान में हैं।
पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपनी जीत के लिये गुरुद्वारे में मत्था टेका और फिर शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जनता से वोट करने के लिए अपील की।
उन्होंने लिखा, “जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!”
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि ‘हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।’
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।” फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।”
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
पंजाब में मतदान जारी है। सुबह से लोग अपने घरों से निकल वोट करने के लिए बूथ केंद्र पर पहुँच रहे हैं। अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है।
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्विटर पर इस बात पर प्रकाश डाला है कि अटारी सीट के बूथ नंबर 197, फगवाड़ा सीट के बूथ नंबर 119 और निहाल सिंह वाला सीट के बूथ नंबर 13 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली में वोट डाला है। वह संगरूर के धूरी से मैदान में हैं।
पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपनी जीत के लिये गुरुद्वारे में मत्था टेका और फिर शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जनता से वोट करने के लिए अपील की।
उन्होंने लिखा, “जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!”
गृह मंत्री अमित शाह ने आज जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पंजाब का एक स्वर्णिम व गौरवशाली इतिहास है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है। मैं पंजाब के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को सुरक्षित रखने के साथ यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और गुरुओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंजाब व देश को एकजुट रखने वाली सरकार चुनने हेतु वोट अवश्य करें।”
Hindi News / Elections / Punjab Elections News Live Updates: पंजाब में 68.03% मतदान, पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत कम दिखा उत्साह