scriptPunjab Elections News Live Updates: पंजाब में 68.03% मतदान, पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत कम दिखा उत्साह | Patrika News
चुनाव

Punjab Elections News Live Updates: पंजाब में 68.03% मतदान, पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत कम दिखा उत्साह

Punjab Election Update: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज मतदान होने हैं। यहाँ 2.14 करोड़ वोटर 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे।
 
पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को खत्म हो रहा है। चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार है। वहीं, AAP नंबर वन की पार्टी बनने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। SAD-BSP के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है। BJP ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में 117 में से 77 सीटें जीतकर सत्ता में दस साल बाद वापसी की थी। वहीं, अकाली दल-बीजेपी केवल 18 सीटों पर ही सिमट गई थी।
 

Feb 20, 2022 / 05:26 pm

Mahima Pandey

Punjab assembly elections 2022 live updates

Punjab assembly elections 2022 live updates

Hindi News / Elections / Punjab Elections News Live Updates: पंजाब में 68.03% मतदान, पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत कम दिखा उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो