अभी तक 35 हजार लोगों की ओर से रिस्पांड किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 24 मार्च को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र को जारी करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुनाव प्रचार के लिए पुडुचेरी वापस आ रहे हैं।
इससे पहले, भाजपा ने मंगलवार 16 मार्च को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की। प्रमुख उम्मीदवारों में, वी समिनाथन लॉस्पेट विधानसभा सीट, मन्नादीपेट से ए नामासिवम, कामराजनगर से ए जॉन कुमार और कलापेट विधानसभा सीट से पीएमएल कल्याणसुंदरम से चुनाव लड़ेंगे। पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान होगा। 30 विधानसभा सीटों में से पांच अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। पुडुचेरी की 15 वीं विधानसभा के लिए 10,02,589 मतदाता उम्मीदवारों का चयन करेंगे।
वहीं दूसरी ओर पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस की ओर से अपने 16 उम्मीदवारों उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जबकि पांच सीटों पर एआईएडीएमके के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। आपको बता दें कि नामांकन करने का आज आखिरी दिन है।