मैंने ये सब चिढ़ में कहा शनिवार को इस बयान पर अपनी सफाई देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, उन्होंने ये कभी नहीं कहा है कि वे सीएम का चेहरा बनने जा रही हैं। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा, मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस हूं। मैंने ये सब चिढ़ में कहा क्योंकि मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछा जा रहा था।
यह भी पढ़ें
यूपी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो भर्ती विधान की 10 अहम बातें
कुछ बड़े व्यवसायी सरकार के दोस्त हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की 80 फीसद बनाम 20 फीसद टिप्पणी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहाकि, वह (सीएम योगी) 80 फीसद बनाम 20 फीसद कह रहे हैं। सच्चाई यह है कि यह 99 फीसद बनाम 1 फीसद है। सच्चाई यह है कि यूपी सहित इस देश में कुछ बड़े व्यवसायी सरकार के दोस्त हैं जो लाभान्वित हो रहे हैं। यह भी पढ़ें