scriptखुद को यूपी का सीएम फेस बताने के बयान पर प्रियंका गांधी का यूटर्न कहा, मैं सवालों से चिढ़ गई थी | Priyanka Gandhis U-turn said I was irritated by questions | Patrika News
चुनाव

खुद को यूपी का सीएम फेस बताने के बयान पर प्रियंका गांधी का यूटर्न कहा, मैं सवालों से चिढ़ गई थी

शुक्रवार को ‘युवा घोषणापत्र’ जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने एक सवाल के जवाब में खुद को यूपी का सीएम फेस बताया था। राज्य में सीएम फेस के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि क्या आप यूपी में कांग्रेस पार्टी से किसी और का चेहरा देखते हैं? दिख तो रहा न सब जगह मेरा चेहरा। आप हर जगह मेरा चेहरा देख सकते हैं।

Jan 22, 2022 / 06:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

खुद को यूपी का सीएम फेस बताने के बयान पर प्रियंका गांधी का यूटर्न कहा, मैं सवालों से चिढ़ गई थी

खुद को यूपी का सीएम फेस बताने के बयान पर प्रियंका गांधी का यूटर्न कहा, मैं सवालों से चिढ़ गई थी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव रोचक होता जा रहा है। चुनाव की वजह से बयानबाजियां पूरे शबाब पर हैं। नेता आज बयान देते हैं और अगले दिन कोई भी बहाना बनाकर अपना बचाव करते हैं। इस तरह का एक यूटर्न कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी लिया। शुक्रवार को ‘युवा घोषणापत्र’ जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने एक सवाल के जवाब में खुद को यूपी का सीएम फेस बताया था। राज्य में सीएम फेस के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि क्या आप यूपी में कांग्रेस पार्टी से किसी और का चेहरा देखते हैं? दिख तो रहा न सब जगह मेरा चेहरा। आप हर जगह मेरा चेहरा देख सकते हैं।
मैंने ये सब चिढ़ में कहा

शनिवार को इस बयान पर अपनी सफाई देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, उन्होंने ये कभी नहीं कहा है कि वे सीएम का चेहरा बनने जा रही हैं। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा, मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस हूं। मैंने ये सब चिढ़ में कहा क्योंकि मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछा जा रहा था।
यह भी पढ़ें

यूपी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो भर्ती विधान की 10 अहम बातें

कुछ बड़े व्यवसायी सरकार के दोस्त हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ की 80 फीसद बनाम 20 फीसद टिप्पणी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहाकि, वह (सीएम योगी) 80 फीसद बनाम 20 फीसद कह रहे हैं। सच्चाई यह है कि यह 99 फीसद बनाम 1 फीसद है। सच्चाई यह है कि यूपी सहित इस देश में कुछ बड़े व्यवसायी सरकार के दोस्त हैं जो लाभान्वित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी की हॉट विधानसभा सीट : गुरुओं की विरासत संभालने उतरे योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

मायावती की चुप्पी पर भी सवाल उठाया

प्रियंका गांधी ने आगे कहाकि, हम यूपी में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हम उस बजट के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं जो सरकार शिक्षा पर खर्च कर रही है? हम उन सवालों को क्यों उठा रहे हैं जिनका यूपी की प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है। प्रियंका गांधी ने चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Elections / खुद को यूपी का सीएम फेस बताने के बयान पर प्रियंका गांधी का यूटर्न कहा, मैं सवालों से चिढ़ गई थी

ट्रेंडिंग वीडियो