चुनाव

यूपी के शादी कार्डों में सियासी चर्चा, वोट मांगने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर देश भर में हो रहे वायरल

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश में चुनाव जहां तेजी पर हैं। वहीं अपने नेताओं और पार्टी के प्रति जो दीवानगी उनके समर्थकों में देखी जा रही है, वो हैरान करने वाली है। समर्थक अपने बेटे बेटियों की शादी के निमंत्रण कार्ड पर अपने समर्थक दल के नेता का प्रचार कर रहे हैं। और उनके लिए वोट मांग रहे हैं। यूपी के हर कोने में ऐसे दीवाने मिले हैं। चाहे वह पश्चिमी इलाका हो या पूर्वी।

Feb 09, 2022 / 10:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी के शादी कार्डों में सियासी चर्चा, वोट मांगने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर देश भर में हो रहे वायरल

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगरमी के बीच शादी-ब्याह के निमंत्रण कार्ड सियासी चर्चा के केंद्र में हैं। शादी कार्डों में दलों के प्रति निष्ठा दिखाते हुए कोई भाजपा को जिताने की अपील कर रहा है तो कोई वर-वधू के आशीर्वाद में साइकिल पर मोहर लगाने की बात कर रहा है। कुंडा के दबंग विधायक राजा भैया के लिए वोट मांगते हुए कहा गया है कि, फिर एक बार एक लाख के पार राजा भैया बारम्बार।
निमंत्रण कार्ड राजा भैया के लिए मांगा वोट

यूपी चुनाव को लेकर एक शादी का कार्ड इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्ड में राजा भैया की फोटो छपवाई गई है। और उन्हें इस बार फिर एक लाख से अधिक मतों के साथ विधानसभा चुनाव जिताने की अपील की गई है। यह निमंत्रण कार्ड प्रतापगढ़ के कालाकांकर निवासी धर्मेंद्र मिश्रा ने छपावाया है। कार्ड में शुभ तिलकोत्सव और बहू भोज के निमंत्रण के साथ ही राजा भैया की फोटो के साथ उन्हें वोट देने की भी अपील की गई है। 27 फरवरी को मतदान होना हैं। 10 फरवरी को कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अनुराग ठाकुर का निशाना कहा, कांग्रेस सिर्फ कागजों में करती है वादे

यूपी के शादी कार्डों में सियासी चर्चा, वोट मांगने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर देश भर में हो रहे वायरल
मेरठ में किसान ने बेटे की शादी कार्ड लगाई अखिलेश की फोटो

चुनावी मौसम में शादी का कार्ड भी चुनावी रंग में नजर आ रहा है। मेरठ में किसान और व्यवसायी श्रवण कुमार ने अपने बेटे कुलदीप की शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर छपवाई है। उनका यह कार्ड इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। श्रवण चौधरी चरण सिंह समेत सपा के नेताओं के दीवाने हैं। इसी वजह से बेटे की शादी के कार्ड सपा के रंग में छपवाया है। कार्ड के मुखपृष्ठ पर चौधरी चरण सिंह, अखिलेश यादव और शाहिद मंजूर की फोटो लगी हुई है। श्रवण ने भाजपा समर्थकों को भी कार्ड दिया है।
यह भी पढ़ें

माफिया अतीक अहमद का परिवार पहली बार सियासत से है दूर, बाकी दोनों भी हैं खामोश

यूपी के शादी कार्डों में सियासी चर्चा, वोट मांगने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर देश भर में हो रहे वायरल
प्रतापगढ़ का अनोखा शादी कार्ड चर्चा में

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में एक अनोखा कार्ड चर्चा में है। इस कार्ड में दूल्हा-दुल्हन की फोटो संग अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की फोटो लगी हुई है। साथ ही यह कार्ड समाजवादी पार्टी के हरे और लाल रंग में छपा है। शादी कार्ड के अंतिम पेज पर अखिलेश सरकार की उपलब्धियों बखान है। जैसे ‘काम बोलता है’। इसके अलावा अखिलेश शासन में पूरी हुई कई योजनाओं की फोटो लगाई गई हैं। भाजपा नेताओं ने भी इस कार्ड को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया।
गाजीपुर में मोदी का दीवाना

एक मामला थोड़ा पुराना है। पर दीवानगी गजब की है। गाजीपुर के अवथही निवासी महेन्द्रनाथ मिश्रा ने अपने दो बेटों की शादी तय की है। जिसका निमंत्रण कार्ड छपवाया गया है। उनके बेटे रोहित कुमार मिश्रा का विवाह आठ मार्च को और दूसरे बेटे अमित कुमार मिश्रा का विवाह 12 मार्च को है। महेंद्र ने वर-वधू के नामों, वैवाहिक संस्कार की तिथि के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी चिन्ह की तस्वीर के साथ वोट फॉर मोदी भी प्रिंट करवाया है, जिससे यह निमंत्रण पत्र आम से खास बनते हुए चर्चा में छा गया है। इस निमंत्रण पत्र को जनपद की भाजपा इकाई ने महेंद्र नाथ मिश्रा को शुभकामनाएं देते हुए इसे अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है। कार्ड छपवाने वाले महेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि, मैं भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता नहीं हूं। लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी आस्था है। जिसके कारण मैंने कार्ड में वोट फॉर मोदी छपवाया।
यूपी के शादी कार्डों में सियासी चर्चा, वोट मांगने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर देश भर में हो रहे वायरल
रामपुर में शादी कार्ड के जरिए मांगा सपा के लिए वोट

ऐसा ही एक मामला रामपुर में देखने को मिला। जहां पर सपा के रंग में रंगा था शादी कार्ड। कार्ड में छपवाए अखिलेश और मुलायम की तस्वीर और आशीर्वाद में मांगे वोट। दूल्हे वैभव यादव का कार्ड हर व्यक्ति के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। वैभव यादव ने बताया कि, इस कार्ड के जरिए हमने यह मैसेज देना चाह कि, आजम हमारे दिल में रहते हैं। मैंने कार्ड में लिखवाया है कि आजम खान को रिहा करें। और सपा सरकार बनाने के लिए सपा को वोट दें।

Hindi News / Elections / यूपी के शादी कार्डों में सियासी चर्चा, वोट मांगने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर देश भर में हो रहे वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.