चुनाव

UP Assembly Election 2022: चुनाव से पहले एक घर से 3 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद

UP Assembly Election 2022: इससे पहले पुलिस को अलग-अलग गाड़ियों में करीब 2 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है।

Feb 08, 2022 / 11:25 am

Nitish Pandey

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले चरण के मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, पुलिस को लगातार अवैध कैश बरामद हो रहा है। ताजा मामला नोएडा से जहां एक घर में 3 करोड़ से अधिक अवैध कैश बरामद किया गया है। रविवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर-44 स्थित प्रेमपाल सिंह नागर के मकान में भारी मात्रा में कैश रखा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस बल मौके पर पहुंच तलाशी की गई तो मकान के दूसरे माले पर किराए पर रहने वाले प्रेमपाल सिंह नागर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। हालांकि जब पुलिस ने प्रेमपाल सिंह नागर कैश के संबंधित जानकारी मांगी तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिसके बाद आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने कैश मिलते ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर बरामद रकम की गिनती की तो कुल 3,70,50,000 (तीन करोड़ सत्तर लाख पचास हजार) रुपये थे।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला, सपा पर भी कस तंज

यह पहला मौका नहीं है, जब पुलिस को अवैध कैश मिला हो इससे पहले पुलिस को अलग-अलग गाड़ियों में करीब 2 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है।

https://twitter.com/hashtag/AssemblyElections2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022: ममता के UP आने पर स्मृति का तंज, ‘सपा वालों के साथ कोई नहीं, उन्हें बाहर से कैंपेनर चाहिए’

दरअसल, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अवैध हथियार, शराब वगैरह की तस्करी रोकने के लिए जिले से सटे सभी बॉर्डर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग कर रही है।

Hindi News / Elections / UP Assembly Election 2022: चुनाव से पहले एक घर से 3 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.