चुनाव

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के लिए महादेव को भी नहीं छोड़ा, PM मोदी का CM बघेल पर हमला

PM Modi in MP & Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Nov 04, 2023 / 05:49 pm

Prashant Tiwari

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनावी दौेरे पर थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महादेव एप में नाम आने के बाद कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो अपनी तिजोरी भरने के लिए नहीं छोड़ा तो फिर हम लोग क्या चीज है।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालो को जेल भेजा जाएगा। वहीं, मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 3 दिसंबर को भाजपा के जीत की खुशी में रतलामी सेव खाएंगे।


कांग्रेस ने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए महादेव को भी नहीं छोड़ा और अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिये अपनी तिजोरी भरी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालो को जेल भेजा जाएगा।

दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला। लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के एक साहब तक जा रहे हैं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1720747929110008114?ref_src=twsrc%5Etfw

 

 

30 टका कक्का, आपका काम पक्का

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं- 30 टका कक्का, आपका काम पक्का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपये का सीमेंट घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये का गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपये का DMF घोटाला किया है।

छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ भाजपा टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनो को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं।

छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी। वहीं, कांग्रेस की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भरना। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना. PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1720753225534701682?ref_src=twsrc%5Etfw


दो नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटिशन चल रहा है

रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठ कर गुणा भाग करता है, उनका आज हिसाब बिगड़ जाएगा। ये बीजेपी है जिसने मप्र को एग्रीकल्चर में इतना आगे बढ़ाया। ये वो भाजपा सरकार है जिसने चन्द्रमा पर झंडा गाड़ा है।

कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं है। कांग्रेस के नेता और किरदार और घोषणाएं फिल्मी हैं। यहां कांग्रेस के नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है। क्या आप जानते है कांग्रेस के शीर्ष नेता आपस में क्यों लड़ रहे है, सिर्फ मुख्यमंत्री के लिए नहीं, अपने अपने बेटों के लिए लड़ रहे है कांग्रेस में सिर्फ परिवारवाद है।

3 तारीख को खाएंगे रतलामी सेव

छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के रतलाम में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि 3 दिसंबर को क्या होगा इस बात का अंदाजा इस भीड़ को देख कर लगाया जा सकता है। हम उस दीम जीत का जश्न मनाएंगे, तब लड्डू भी खाएंगे और रतलामी सेव भी खूब खाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के मंत्री ने CM योगी से लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला

Hindi News / Elections / कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के लिए महादेव को भी नहीं छोड़ा, PM मोदी का CM बघेल पर हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.