चुनाव

UP Assembly Elections 2022: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और शिवपुर प्रत्याशी अरविंद के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

UP Assembly Elections 2022:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर और उनके बेटे व शिवपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अरविंद राजभर के खिलाफ याचिका दायर की गई है। ये याचिका सातवें चरण के लिए चल रहे नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में 14 फरवरी को हुए हंगामे के मामले में दायर की गई है। कोर्ट ने इस प्रकरण में कैंट थाने से रिपोर्ट तलब की है।

Feb 18, 2022 / 08:28 pm

Ajay Chaturvedi

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और बेटा अरविंद राजभर

वाराणसी. सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे व वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी के डॉ अरविंद राजभर के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने इस मामले में कैंट थाने से रिपोर्ट तलब की है।
मामला अरविंद राजभर के नामांकन के दिन का है। आरोप है कि भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे व शिवपुर से विधानसभा प्रत्याशी अरविंद राजभर के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन के दौरान बड़ी तादाद में समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आए थे। इतना ही नहीं उनके साथ आई समर्थकों के हुजूम ने कोविड गाइड लाइन का भी उलंघन किया। साथ ही प्रभु श्री राम के खिलाफ अमर्यादित नारेबाजी की।
ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: नामांकन के दौरान कचहरी परिसर में धक्कामुक्की, गालीगलौज और नारेबाजी

इस मामले में अधिवक्ता आनंद ज्योति सिंह ने सीजेएम भारतेंद्र सिंह की अदालत में याचिका दाखिल की है। इस पर अदालत ने कैंट थाने से 22 फरवरी को आख्या तलब की है। अदालत में दिए गए आवेदन में कहा गया कि गत 14 फरवरी को कलक्ट्रेट में नामांकन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनके पुत्र अरविंद बड़ी तादाद में समर्थकों के साथ घुस आए और चुनाव आयोग व कोविड गाइडलाइन का उलंघन किया। यही नहीं प्रभु श्री राम के खिलाफ नारेबाजी की जिससे हिंदुओ की धार्मिक भावना आहत हुई। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का अनुरोध किया गया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए कैंट थाने से आख्या 22 फरवरी को तलब की है।
ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर संग धक्कामुक्की व नारेबाजी, प्रशासन सख्त, बार एसोसिएशन को लिखा पत्र

यहां ये भी बता दें कि ये वही दिन है जब कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ था। आरोप रहा कि नामांकन से लौटते वक्त अधिवक्ताओं के एक समूह ने ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध नारेबाजी, धक्कामुक्की और गालीगलौज की थी। ओमप्रकाश राजभर ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की और वाराणसी के कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की थी।
ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर संग धक्कामुक्की व नारेबाजी मामले में FIR

Hindi News / Elections / UP Assembly Elections 2022: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और शिवपुर प्रत्याशी अरविंद के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.