ओवैसी सपा के एजेंट: योगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कहाकि, उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो सिटीजनशिप एक्ट संशोधन के नाम पर लोगों को भड़का रहा है। जनता जानती है कि ओवैसी सपा का एजेंट बनकर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। अगर माहौल बिगाड़ा तो ठीक से निपटेंगे।
भाजपा की प्राथमिकता देखिए, अपना भव्य कार्यालय तैयार किया : प्रियंका गांधी एक ही परिवार की आरती वाली पार्टी है कांग्रेस: जेपी नड्डा Uttar Pradesh Assembly Election 202 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोधी दलों पर तंज कसा। नाम लिए बिना उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस एक ही परिवार की आरती और घंटी बजाने वाली पार्टी है। तो समाजवादी पार्टी को भाई, ताऊ और चाचा की विकास वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ता भाग्यशाली जो हैं इस दल से जुड़े हैं।
चुनाव 2007 की तरह आएगा रिजल्ट: मायावती लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया कि, बसपा 2007 के चुनाव की तरह 2022 में भी परिणाम देगी। उन्होंने कहा, 2007 से 2012 के दौरान सत्ता में रहते हुए जो विकास के कार्य बसपा ने किए उनका प्रचार करके ही जनता से समर्थन मांगेंगे।
कुमार विश्वास सपा ज्वाइन कर लें: मुलायम मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ का मंच उस वक्त ठहाकों से गूंज उठा जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कवि कुमार विश्वास को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया। मौका था सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर लिखी पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ के विमोचन का।
रालोद को मिल सकती हैं 30 सीटें रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी सपा-रालोद के बीच सीटों पर बंटवारे की चर्चा के लिए अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित आवास पर मिले। जहां उनका गर्मजोशी से सपा सुप्रीमो ने स्वागत किया। माना जा रहा है कि सपा, रालोद को तीस सीट दे सकती है।