जिन जिलों में मतदान दूसरे चरण में होना है। उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदांयू, बरेली और शाहजहांपुर शामिल है। इन नौं जिलों में योगी के मंत्रियों की और सपा के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं। मतदान के दूसरे दौर में दिग्गजों की किस्मत 14 फरवरी को ईवीएम में कैद हो जाएगी। जिसके बाद फैसला 10 मार्च केा सुनाया जाएगा। जिलों में मतदान हो रहा है। उन जिलों में विधानसभा सीटों की बात करें तो सहारनपुर में 7,बिजनौर में 8,मुरादाबाद में 6,संभल में 4 रामपुर में 5,अमरोहा में 4,बदांयू में 6,बरेली में 9 और शाहजहांपुर में 6 जगहों पर मतदान होना है।
यह भी पढ़े : Weather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ दूसरे दौर के मतदान में योगी सरकार में राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह बहेडी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं योगी सरकार में शहरी विकास राज्यमंत्री रहे महेश चंद्र गुप्ता बदायू सीट से चुनाव मैदान में हैं। रामपुर सीट से सपा के दिग्गज पूर्व मंत्री और विधायक आजम खान मैदान में हैं। आजम खान इस समय जेल में बंद हैं और वो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। जेल में बंद आजम खान के पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उमर मदनी एआईएमआईएम की तरफ से देवबंद विधानसभा से चुनावी मैदान में है। पूर्व मंत्री और विधायक धर्म सिंह सैनी नकुड से ,चंद्र प्रकाश मौर्य बिल्सी सीट से चुनाव मैदान में हैं। इन सभी दिग्गजों के भाग्य का फैसला आगामी 14 फरवरी को होगा।