दस को सरकार की विदाई तय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो जातिगत जनगणना कराएगी। प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, लेकिन सपा की सरकार इसे कराएगी। दस तारीख को फैसला हो जाएगा, सरकार की विदाई हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Elections 2022 7th Phase Voting : रक्तांचल और रंगबाज की धरती पर पीएम के प्रभुत्व का इम्तिहान
ललका बैल नई बीमारी बनकर आई छुट्टा पशुओं को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, ललका बैल नई बीमारी बनकर आई है। इससे प्रदेश के किसान पीड़ित हैं। लोग बिजली बिल से परेशान हैं। सपा सरकार आई तो सरकार बनने पर पांच साल तक 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। नई भर्तियां निकालने के साथ इस सरकार में हुई भर्तियों की जांच कराएंगे। गोरखपुर से गुंडे बुलाए गए थे राजभर ने आरोप लगाया कि कचहरी में नामांकन के दौरान गोरखपुर से गुंडे बुलाए गए थे। उन्होंने अभद्रता की, इसके चलते उन्हें जान बचानी पड़ी। कहा कि मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में इस बार भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा।
यह भी पढ़ें