चुनाव

10 मार्च के बाद बजेगा चल संन्यासी मंदिर में… : ओमप्रकाश राजभर

यूपी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान हो चुकी है। 10 मार्च को सरकार की विदाई तय है।

Mar 04, 2022 / 04:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

10 मार्च के बाद बजेगा चल संन्यासी मंदिर में… : ओमप्रकाश राजभर

यूपी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान हो चुकी है। 10 मार्च को सरकार की विदाई तय है। उसके बाद जनता गाना बजाएगी कि चल संन्यासी मंदिर में। ओमप्रकाश राजभर चंदौली के सकलडीहा स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ओमप्रकाश राजभर बोले, भाजपा सरकार में नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी दुखी हैं। अपने दुख को दूर करने के लिए सभी इस बार समाजवादी पार्टी व गठबंधन को वोट देंगे। प्रदेश में कोई भी नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। चाहे बीएड का मामला हो अथवा शिक्षक भर्ती का मामला हो, कोई भी पूरा नहीं हो सकी। इसलिए सभी लोग समाजवादी गठबंधन को वोट दे रहे हैं।
दस को सरकार की विदाई तय

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो जातिगत जनगणना कराएगी। प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, लेकिन सपा की सरकार इसे कराएगी। दस तारीख को फैसला हो जाएगा, सरकार की विदाई हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections 2022 7th Phase Voting : रक्तांचल और रंगबाज की धरती पर पीएम के प्रभुत्व का इम्तिहान

ललका बैल नई बीमारी बनकर आई

छुट्टा पशुओं को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, ललका बैल नई बीमारी बनकर आई है। इससे प्रदेश के किसान पीड़ित हैं। लोग बिजली बिल से परेशान हैं। सपा सरकार आई तो सरकार बनने पर पांच साल तक 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। नई भर्तियां निकालने के साथ इस सरकार में हुई भर्तियों की जांच कराएंगे।
गोरखपुर से गुंडे बुलाए गए थे

राजभर ने आरोप लगाया कि कचहरी में नामांकन के दौरान गोरखपुर से गुंडे बुलाए गए थे। उन्होंने अभद्रता की, इसके चलते उन्हें जान बचानी पड़ी। कहा कि मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में इस बार भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा।
यह भी पढ़ें

बसपा को वोट दें ताकि जातिवादी व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके : मायावती

वोट देकर भाजपा की गर्मी निकालें

ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, एक-एक वोट देकर भाजपा की गर्मी निकालें। भाजपा वाले 300 पार नहीं 300 पर तेल बेचवाना चाहते हैं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर चालान नहीं कटेगा, इसकी व्यवस्था होगी।

Hindi News / Elections / 10 मार्च के बाद बजेगा चल संन्यासी मंदिर में… : ओमप्रकाश राजभर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.