बसपा में आने पर स्वामी प्रसाद की खुली किस्मत प्रेस कांफ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्या पर तंज कसते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, बसपा में आने के बाद स्वामी प्रसाद की किस्मत खुली। वह पहली बार एमएलए बने। वह कभी चुनाव नहीं जीते। जनता दल में रहा। लोक दल में रहा। किसी भी पार्टी में स्वामी प्रसाद चुनाव नहीं जीते। भाजपा ने स्वामी प्रसाद को 5 साल तक ढोया।
किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी बसपा मायावती ने फिर एक बार साफ किया कि, बसपा किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं करने जा रही है। अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है हमारा गठबंधन सर्व समाज से है। इसके आधार पर ही इस बार हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आ रही है।
यह भी पढ़ें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पहले चरण का नामांकन शुरू कैराना से खुला खाता, भाजपा के लिए सीटें बचाना है चुनौती
सरकार में आने पर बसपा हर वादा करेगी पूरा बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, चुनाव नतीजे के बाद देश में हालात बदलेंगे। सत्ता आने पर बसपा हर वादा पूरा करेगी। हम हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे। यह भी पढ़ें
यूपी विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए नामांकन गाइडलाइन कुछ छुपाया तो खैर नहीं, इस विधायक से लें सबक
बसपा कार्यकर्ताओं को मिलेगा टिकट जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, बसपा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। देश और प्रदेश की जनता ने मुझे बहुत सम्मान दिया है। हमारी पार्टी कोरोनावायरस पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। 5 सीटें बाकी, एक-दो दिन में हो जाएगी फाइनल बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर विधानसभा का चुनाव हो रहा है। बसपा 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिया है 5 सीटें बची हैं एक-दो दिन में फाइनल हो जाएगी।