चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में से भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में और कांग्रेस को 1 राज्य में जीत मिलने पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सवाल उठाए हैं। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक है। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बसपा प्रमुख ने चुनाव नतीजों को लेकर सवाल उठाया है। इससे पहले भी वह कई मौकों पर चुनाव में धांधली और नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगा चुकी हैं।
क्या कहा बसपा प्रमुख ने
सोमवार (4 दिसंबर) को चुनावी नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल। पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय।
10 दिसंबर को बुलाई बैठक
इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने कहा कि इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की आल इंडिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में होगी। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।