चुनाव

LIVE: PM मोदी बोले- कांग्रेस धर्म के नाम पर 15 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है..

CG Lok Sabha Election: धमतरी और सक्ती में चुनावी सभा के बाद आज सरगुजा में बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी ने चिंतामणी महाराज को टिकट दिया है।

अंबिकापुरApr 24, 2024 / 12:04 pm

चंदू निर्मलकर

CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुआंधार चुनाव प्रसार जारी है। धमतरी और सक्ती में चुनावी सभा के बाद आज सरगुजा में बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी ने चिंतामणी महाराज को टिकट दिया है।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबिकापुर पहुंच गए हैं, अब से कुछ देर में स्‍थानीय कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अंबिकापुर की सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरगुजा के साथ ही कोरबा और रायगढ़ संसदीय सीट के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। सभा के लिए कालेज मैदान में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचे। 11 बजकर 5 मिनट पर हेलीकॉप्टर ने गांधी स्टेडियम में लैंडिंग की। इसके बाद वे पीजी कॉलेज मैदान स्थित सभास्थल के लिए सडक़ मार्ग से रवाना हुए। पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के साथ 2 और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई।

PM Modi LIVE

PM Modi in CG: पीएम मोदी की बड़ी बातें

– मां महामाया की जय से पीएम मोदी ने भाषण शुरू किया।
– वहीं प्रदेश की जनता से अंबिकापुर के लाल किला को याद किया,
– कांग्रेस का ईको सिस्टम
– पूरी टोली ने हमला कर दिया था,
– बात का बवंडर बना दिया था, लेकिन आपके वोट ने जवाब ​दे दिया।
​- आज अंबिकापुर मुझे आशीर्वाद दे रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
– विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने का मांग किया आपने उसे हटा दिया।
– साथियों मैं आज आपसे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।
– जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस का माथा गरम हो जाता है।
– अगर भारत शक्तिशाली हो जाता है तो कुछ ताकतों की हालत खराब हो जाती है।
– ऐसी कांग्रेस सरकार जो आपस में लड़ती रहे, जो घोटाले करती है।
– कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने में लगी हुई है।
– देश में आंतकवाद, नक्सलवादल बढ़ा, किसके कारण बढ़ा कांग्रेस के कारण
– आज बीजेपी की सरकार आंतकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
– कांग्रेस आज आंतकवाद, नक्सलवाद को बढ़ाने का काम कर रही है।
– जब नक्सली मरते हैं तो उन्हें शहीद कहते हैं, आंसू बहाती है। ऐसी ही करतूतों के कारण ही कांग्रेस देश का भरोसा तोड़ चुकी है।
– जब घोषणा पत्र आया तो मैं कहा दिया था कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है।
– भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो मेरे दलित, आदिवासी भाइ बहनों के नाम पर होगा। लेकिन कांग्रेस ने धर्म के नाम पर आरक्षण देने का काम किया।
– इन लोंगों ने धर्म के नाम पर 15 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही। यह भी कहा कि एससीएसटी का कोटा है उसी में से चुरा कर उसी से आरक्षण दिया जाएगा।
– 2019 और 2014 के घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने इसका उल्लेख किया। कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण देंगे।
– कई साल पहले कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर लागू भी कर दिया था। जब वहां बीजेपी सरकार आई। हमने संविधान के विरुध कांग्रेस ने जो निर्णय लिया था उखाड़ फेंक दिया।
– मुस्लिम की सभी जातियों को ओबीसी में डाल दिया।
– कांग्रेस ने समाजिक न्याय का हत्या की।
– ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है।
– ये सिर्फ आपक आरक्षण को नहीं लूटना चाहते। इसके कारनामों बहुत है। इनके इरादे नेक नहीं है।
– अगर आप किसी पर भरोसा कर सकते हैं वो सिर्फ बीजेपी है।
– साथियों कांग्रेस की नजर सिर्फ आपके आरक्षण पर नहीं बल्कि आपके मकान, परिवार पर है।
– हर परिवार का एक्सरे करेंगे। हमारी माताओं के पास थोड़ा गहने रहते हैं कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी।
– हमारी बहनें मंगलसूत्र पहनती है। कांग्रेस ये सब आपसे छीन कर डिजिटल ​बांट देंगे।
– पता है आपसे लूटकर किसे देंगे.. आपको पता है क्या।
– कांग्रेस कहती है कि सरकार आने के बाद एक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाएंगे।
– साथियों कांग्रेस के कूकर्मो के परिणाम एक के बाद एक सामने आ रहे हैं।
– कांग्रेस का मंत्र है लूट, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
– आप जिंदा रहेंगे तो टैक्स लगाकर मारेंगे।
– हम संचय करने में विश्वास करते हैं। सरंक्षित करने में विश्वास करते है।
– आज प​र्यावरण बची है तो यह हमारे संरक्षित का परिणाम है।
-अब कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर टैक्स लगाएगी।

– आप जो अपनी संपत्ति बनाते हैं वो आपके बच्चे को नहीं मिलेगी। उसे कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा।
– पीएम ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

संबंधित विषय:

Hindi News / Elections / LIVE: PM मोदी बोले- कांग्रेस धर्म के नाम पर 15 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.