शरारती युवक की तलाश में पुलिस मामला लखीमपुर खीरी की सदर विधानसभा सीट के कादीपुरशानी गांव में एक युवक ने ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह वाले स्थान पर फेविक्विक डाल दिया। जिस वजह से उसका संचालन बंद हो गया। इसकी सूचना बीएलओ ने अधिकारियों को दी तो वहां खलबली मच गई। कादीपुरशानी पोलिंग बूथ का यह प्रकरण सामने आते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने तत्काल ईवीएम चेंज करा दी वहां मतदान दोबारा शुरू हो चुका है। युवक की इस शरारतपूर्ण घटना की वजह से मतदान करीब 30 मिनट तक बाधित रहा। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस उसको गिरफ्तार करने के अभियान में लगी है।
यह भी पढ़ें
यूपी में चौथे चरण में नौ बजे तक 9.10 फीसद हुई वोटिंग, सबसे अधिक पीलीभीत व सबसे कम रायबरेली में पड़े वोट
11 बजे तक कुल 22.62 प्रतिशत वोटिंग यूपी चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए 11 बजे तक कुल 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ। पीलीभीत ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। पीलीभीत में चार घंटे में 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव 2017 में 51 पर भाजपा चुनाव 2017 में 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें