मतगणना के फाइनल नतीजे नाहिद हसन (सपा) – 130483 मृगांका सिंह (भाजपा) – 102200 सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 28283 वोटों से मात दी। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान नाहिद हसन के समर्थकों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी टिप्पणी की थी। सीएम योगी ने कहा था कि कैराना से तमंचावादी पार्टी का उम्मीदवार धमकी दे रहा है। यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है, 10 मार्च के बाद ये गर्मी शांत हो जाएगी। इस बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि क्या सीएम योगी कम्प्रेशर हैं, जो गर्मी खत्म कर देंगे। जबकि अखिलेश ने भी चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर खून की गर्मी खत्म हो गई तो हम लोग जिंदा नहीं बच पाएंगे। इसके बाद कैराना चुनाव की गर्मी पूरे विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नजर आई।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Assembly Elections Result 2022 : क्या आज टूटेगा गाजियाबाद का तिलिस्म, मंत्री अतुल गर्ग पर सबकी नजर छाया रहा पलायन का मुद्दा कैराना सीट से सपा ने वर्तमान विधायक नाहिद हसन पर दांव आजमाया था। बीजेपी ने यहां पर पलायन को अहम मुद्दा बनाया और भाजपा ने भूतपूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को एक बार फिर से मौका दिया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
यह भी पढ़ें- Noida Assembly Elections Result 2022 : भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर, पंकज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर कैराना में टूटा मतदान का रिर्कार्ड बता दें कि शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट पर इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ, जो कि पहले के मुकाबले 2.86 प्रतिशत अधिक था। 2017 में कैराना सीट पर 69.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जबकि इस बार 73.22 प्रतिशत मतदान हुआ।