हमारे पास सुशासन है, विपक्षियों के पास कुशासन : जेपी नड्डा बस्ती में जनविश्वास यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन लोगों ने जनता को वर्ग और वर्ण में बांटा है। हम ऐसी राजनीति का पुरजोर विरोध करते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करके विकासवाद को बढ़ावा दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहाकि, अब योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के बैंक खाते में जाता है। अखिलेश यादव के समय में पैसा सीधा उनके ही खाने के लिए जाता था। चुनाव में हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जा रहे हैं। हमारे पास सुशासन है, विपक्षियों के पास कुशासन है। जेपी नड्डा अखिलेश यादव के गायब लैपटाप पर सवाल किया। और योगी सरकार आगे चलकर, एक करोड़ युवाओं को लैपटॉप व स्मार्टफोन देगी।
कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया : सीएम योगी Uttar Pradesh Assembly Election 2022 सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी में जन विश्वास यात्रा शामिल हुई। और अमेठी को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। इसके बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहाकि, कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस ने हिंदु—हिंदुत्व में भेदभाव किया है। पर गर्व से कहिए कि हम हिंदू हैं। इसके बाद सीएम योगी ने अपने चार साल से अधिक के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता को गिनवाई।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी के पूर्वज एक्सीडेंटल हिन्दू, इसीलिए हिन्दू और हिन्दुत्व नहीं समझते: सीएम योगी
हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं — अखिलेश यादव इस वक्त राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहाकि, अगर बेटा परीक्षा में न पास हो पा रहा हो तो कई बार मां-बाप और चाचा भी जाते हैं थोड़ी नकल कराने के लिए, हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं, अब उनको कोई पास नहीं करा सकता। जब जो पास कराने आ भी रहे हैं, वो भी नहीं करा पाएंगे। एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, रात में हमारे सपने में आए थे भगवान कृष्ण जी, कह रहे थे कि आपकी सरकार बनने वाली है। एक बार नहीं आए, हर दिन आते हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहाकि, जब हमने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला लिया है और किसानों की सिंचाई मुफ्त करने का वादा किया है, भाजपा को सबसे ज्यादा करंट लगा है। बाबा मुख्यमंत्री ने ठीक से काम किया होता तो आज उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बिजली होती। लोगों को बिजली का इतना बिल नहीं देना पड़ता। यह भी पढ़ें