यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: चुनावी यात्राओं से सियासी वॉर, रैलियों में उमड़ रही है भारी भीड़
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ कालका गढ़ी चौक पर बनाए गए मंच पर पहले अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम योगी ने संबोधन की शुरुआत कर भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया। सीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 में होने वाले चुनाव के पहले गाजियाबाद से पहले रोड शो का आगाज किया। सीएम योगी का यह रोड शो कई विधानसभा इलाकों से होकर गुजरा। इस रोड शो भारी तादाद में कार्यकर्ता और पार्टी के नेता शामिल हुए।
सीएम ने स्वीकार किया अभिवादन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो में कई जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया था, कोई माला पहनाना चाहता था तो कोई राम मंदिर का माडल भेंट करना चाहता था। व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम योगी ने सभी का दूर से ही अभिवादन स्वीकार किया।