जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव चुनाव मैदान में उतरे हैं। केशव देव का दावा है कि उन्हें शिव सेना का समर्थन प्राप्त है। उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से जूत का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। केशव देव जूते की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गले में जूतों की माला इसलिए पहनी कि जो करेगा अत्याचार और भ्रष्टाचार उस पर पड़ेंगे जूते चार। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को भगाने के लिए इस बार जूते पर बटन दबाएं। उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- UP Election 2022 : भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी का जमकर विरोध, जूता दिखाने का वीडियो वायरल एक गनर पहले से मिला हुआ है केशव देव को
प्रचार के दौरान केशव देव ने भाजपा पार्टी से खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि डर की वजह से वह अपना चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका प्रचार कर रहे लोगों को डरा धमका कर बैठा दिया है। भाजपा समर्थकों के डर से मेरे समर्थकों को बुखार हो गया है। केशव देव ने भाजपा के डर से एलआईयू ऑफिस पहुंचकर दूसरे गनर की मांग की है। जबकि उसे एक गनर मिला हुआ है। जब एलआईयू दफ्तर में बात नहीं बनी तो वह एसएसपी ऑफिस पहुंचे और भाजपा से खतरा बताते हुए दूसरे गनर की मांग की।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तीन अरबपति उम्मीदवार और करोड़पतियों की तो है भरमार, इस पार्टी के हैं सबसे अधिक करोड़पति लोग हो रहे हंस-हंसकर लोट-पोट दरअसल, पंडित केशव देव को चुनाव चिह्न जूता आवंटित हुआ है। केशव देव ने जूतों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। वहीं, लोग उन्हें देखकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं। केशव ने कहा कि डीएम से भी मिलेंगे। इसके अलावा चुनाव से तीन चार दिन पहले तक सभी मतदाताओं के पास पर्ची पहुंच जाएगी। आयोग से पर्चियां प्राप्त करके तहसील स्तर पर भेज दी गई हैं। अलीगढ़ जिले में कुल 26.64 लाख मतदाताओं के लिए यह पर्चियां आई हैं।