चुनाव

चुनाव से पहले BJP के लिए अच्छी खबर, पार्टी में शामिल हुए BRS MLA राठौड़ बापू राव

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए तेलंगाना से अच्छी खबर आई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में विपक्षी पार्टी के एक बड़े नेता ने भारतीय जानता पार्टी का दामन थामा।

Nov 02, 2023 / 03:19 pm

Paritosh Shahi

कल 1 नवंबर को बीजेपी को तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका तब लगा था जब पूर्व सांसद जी. विवेक वेंकटस्वामी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह बीजेपी के लिए बुरी खबर थी। बता दें की विवेक को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। कल वेंकटस्वामी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। विवेक ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को एक पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। लेकिन इसी बीच अच्छी खबर आई है कि विपक्षी पार्टी के एक बड़े नेता ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया।

https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw

 

दो नेता बीजेपी में शामिल

आज बीजेपी के लिए अच्छी खबर तब आई जब बीआरएस विधायक राठौड़ बापू राव और कांग्रेस नेता चलमाला कृष्ण रेड्डी ने चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थाम लिया। किशन रेड्डी और बापू राव और कुछ स्थानीय नेता ने कल बुधवार को दिल्ली में भाजपा चीफ जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश बीजेपी चीफ और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा, दोनों नेताओं ने पार्टी में शामिल होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। इनके शामिल होने से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी और मजबूत होगी। बता दें कि सत्तारूढ़ बीआरएस ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बापू राव का टिकट काट दिया था, जबकि कृष्णा रेड्डी मुनुगोडे भी कांग्रेस आलाकमान पर मनचाही सीट देने का दबाब बना रहे था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Hindi News / Elections / चुनाव से पहले BJP के लिए अच्छी खबर, पार्टी में शामिल हुए BRS MLA राठौड़ बापू राव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.