चुनाव

Goa Assembly Election Result 2022: गोवा में फिर लहराएगा भगवा, जानिए बीजेपी की जीत के अहम कारण

Goa Assembly Election Result 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इसके साथ ही ये साफ हो गया है कि गोवा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है। बीजेपी की ये जीत कई मायनों में अहम है। पिछली बार जोड़तोड़ की राजनीति से सत्ता में आने वाली बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई है।

Mar 10, 2022 / 10:00 pm

धीरज शर्मा

Goa Assembly Election Result 2022 Why BJP Winning Know Important Reasons

Goa Assembly Election Result 2022: तटीय राज्य गोवा में एक बार फिर भगवा लहराएगा। विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी की जीत ने बताया दिया है कि, गोवा की जनता उनके काम से खुश है। 40 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 20 सीटों जीत दर्ज कर ली है। हालांकि बहुमत का आंकड़ा 21 है, लेकिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने पहले ही समर्थन देने का वादा कर दिया था। लिहाजा बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो चुका है। जानते हैं गोवा में बीजेपी की जीत को वो अहम कारण जिसने दोबारा सत्ता में आने के लिए रास्ता साफ किया।

गोवा में कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को भी बीजेपी ने पटखनी दी है। कांग्रेस जहां अपनी जीत के सपने देख रही थी वहीं आम आदमी पार्टी ने तो पंजाब की तरह गोवा में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया था। लेकिन बीजेपी की आंधी के आगे सब ध्वस्त हो गए।

यह भी पढ़ें – Goa Assembly Election Result 2022: किस सीट पर कौन जीता कौन हारा, जानिए किस दल को मिले कितने वोट?


बीजेपी की जीत के बड़े कारण

प्रमोद सावंत का जादू

गोवा में बीजेपी ने प्रमोद सावंत के चेहरे पर भी दोबारा चुनाव लड़ा। प्रमोद सावंत की छवि प्रदेश की जनता के बीच साफ सुथरी रही। उन्होंने जनता के बीच संवाद कायम रखा और पार्टी नेताओं को भी जोड़कर रखने में कामयाब रहे। प्रमोद सावंत की छवि भी बीजेपी के दिवंगत नेता और पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की तरह की बनी रही। सरल स्वभाव ने लोगों के दिलों में जगह बनाई।


विकास को बनाया मुद्दा

बीजेपी ने चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से बचते हुए विकास को अहम मुद्दा बनाया। पार्टी की ओर से पांच वर्ष में किए गए कामों को प्रमोद सावंत समेत बड़े नेताओं ने जनता के सामने रखा। पर्यटन को बढ़ावा देना हो या फिर रोजगार सावंत की नीति और योजनाएं जनता के दिल में घर कर गईं। जिसका असर नतीजों में देखने को मिला।


सांकेलिम समेत प्रमुख सीटों पर जीत

बीजेपी की जीत में गोवा की प्रमुख सीटों पर कब्जा भी माना जा रहा है। दरअसल सांकेलिम सीट पर प्रमोद सावंत की साख दांव पर थी, शुरुआती रुझानों में तो वो हार रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसी जीत में बदल दिया। इसके अलावा पणजी, सांताक्रूज समेत कुछ और महत्वपूर्ण सीटों पर भी बीजेपी ने कब्जा कायम रख अपनी जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें – Goa Assembly Election Result 2022: कांग्रेस को अभी जनता में विश्वास जगाने के लिए और मेहनत की जरूरतः लोबो

Hindi News / Elections / Goa Assembly Election Result 2022: गोवा में फिर लहराएगा भगवा, जानिए बीजेपी की जीत के अहम कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.