सबसे ज्यादा बीजेपी को 33.31 फीसदी वोट
गोवा में जनता ने सबसे ज्यादा भरोसा भारतीय जनता पार्टी पर जताया है। नतीजों में वोट प्रतिशत की बात करें तो सबसे ज्यादा 33.31 फीसदी के साथ बीजेपी अव्वल रही। जबकि 23.6 प्रतिशत के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही।
यह भी पढ़ें – Assembly Election Result 2022: चुनावी नतीजों के बीच सोशल मीडिया पर आई Funny Memes की बाढ़
वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 6.77 फीसदी सीटें मिली हैं। जबकि पंजाब की तरह ही आप ने गोवा में अपनी प्रचंड जीत का दावा किया था। इसके अलावा एमएजी 7.6 फीसदी वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही। चुनाव में 1.2 फीसदी लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
40 सीटों में 20 बीजेपी को
40 सीट वाली विधानसभा में सीटों की बात करें तो 20 सीटों के साथ बीजेपी अव्वल रही। वहीं कांग्रेस 10 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर है। हालांकि एक सीट पर अभी कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है। वहीं निर्दलीय को 3, आम आदमी पार्टी को 2, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी को 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी 1, रिवॉल्यूशनरी गोआंस पार्टी को एक सीट मिली है।
गोवा में किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा
40 सदस्यों वाली गोवा विधान सभा में जीत का जादुई नंबर 21 है। इस लिजाह से बीजेपी सत्ता के बेहद करीब है। क्योंकि बीजेपी ने पिछले बार भी एमजीपी के साथ ही मिलकर सरकार बनाई थी। प्रमोद सावंत पहले ही साफ कर चुके हैं, एमजीपी के साथ मिलकर हम सरकार बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Sanquelim Assembly Elections Result 2022: गोवा की इस सीट पर टिकी है सबकी नजर, सीएम की प्रतिष्ठा है दांव पर