तीन दिवसीय धर्म संसद भी बनारस में आयोजित बैठक में चर्चा का मुख्य विषय विधानसभा चुनाव ही होगा। भाजपा की जिला व महानगर इकाई को बैठक आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में बैठक आयोजित करने की तैयारी है। इसके अलावा तीन दिवसीय धर्म संसद भी बनारस में आयोजित हो रहा है। इसमें धर्म की विशेषताओं और भावी योजनाओं पर चर्चा होगी। सनातन धर्म के चुनिंदा विद्वानों, धर्माचार्यों और नेताओं का जमावड़ा रहेगा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भारतीय इतिहास पर परिचर्चा होगी। तीन दिवसीय धर्म संसद के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास आधारित मेगा शो आयोजित होगा।
विकास की नजीर बनेगा काशी मॉडल विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर के लिए काशी मॉडल विकास की नजीर साबित होगा। इसकी तैयारी हो चुकी है। बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का थ्रीडी मॉडल तैयार हो रहा है जिसकी जिम्मेदारी विभागवार बांटी गई है। शासन स्तर से आदेश दिया गया है कि विभागवार विकास कार्यों की पुस्तिका भी तैयार की जाए जिसका वितरण प्रदेश भर की जनता के बीच किया जाएगा।