सपा ने की बूथ कैप्चरिंग की शिकायत दरअसल कुंडा से राजा भैया को सपा प्रत्याशी गुलशन यादव चुनौती दे रहे हैं। रविवार को वोटिंग के दिन सपा और राजा भैया के समर्थक कई बार आमने-सामने आए। इसके बाद सपा ने चुनाव आयोग से कुंडा में फर्जी वोटिंग की शिकायत की थी। साथ ही सपा ने कुंडा की बूथ संख्या 213 और 214 में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी की थी।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022 : कुंडा में राजा भैया समेत सभी प्रत्याशियाें पर लगा प्रतिबंध
गुलशन यादव से मारपीट का आरोप कुंडा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया था। सपा का आरोप है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ था। राजा भैया के सियासी वर्चस्व को चुनौती चुनाव 2022 में राजा भैया के लिए सियासी वर्चस्व को बनाए रखने की चुनौती है। राजा भैया चुनाव 1993 से लगातार कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक चुने जा रहे हैं। इस बार राजा भैया और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव संग अदावत सबके सामने है। भाजपा, सपा और बसपा सभी इस बार राजा भैया को घेरने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें