चुनाव

UP Exit Poll Results: यूपी चुनाव में चला बीजेपी का ‘बुलडोजर’, लौट रहा योगीराज!

एग्जिट पोल के लिए विभिन्न एजेंसियां सर्वे करती हैं। इन तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। आइये आपको कुछ एग्जिट पोल के आँकड़े देते हैं कि किस सर्वे ने किस पार्टी को कितने वोट दिये।

Mar 08, 2022 / 06:35 am

Vivek Srivastava

यूपी में एक बार फिर बन सकती है योगी सरकार, देखिए क्या कह रहा है एग्जिट पोल

यूपी में सातवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। 10 मार्च को मतगणना है लेकिन इससे पहले आज मतदान के बाद एग्जिट पोल्स के अनुमान आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि एग्जिट पोल के लिए विभिन्न एजेंसियां सर्वे करती हैं। इन तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। आइये आपको कुछ एग्जिट पोल के आँकड़े देते हैं कि किस सर्वे ने किस पार्टी को कितने वोट दिये।
सबसे पहले बात करें रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं। इन आँकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है। BSP को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें

राजा भैया और गुलशन भैया के बीच चल रहे युद्ध में आया नया मोड़, चुनावी जंग के बाद जाने क्यों शुरू हुआ ‘एफआईआर वॉर’

दूसरी तरफ सीएनएन न्‍यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है

रिपब्लिक P MarQ का अनुमान
भाजपा को सीटें: 262-277
सपा को सीटें: 119-134
बसपा को सीटें: 7-15
अन्य को सीटें: 3-8
रिपब्लिक भारत के अनुमान के मुताबिक दलों को सीटें
भाजपा को सीटें: 240 (+-15)
कांग्रेस को सीटें: 0
सपा को सीटें: 140 (+-10)
बसपा को सीटें: 17 (+-15)
अन्य को सीटें: 2 (+-2)

यह भी पढ़ें

यूपी की इन महिला नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों की पत्नियों को क्यों है हथियारों का शौक, जानिए किसके पास है कौनसा हथियार

टीवी-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के अनुसार
यूपी में कुल सीट- 403
भाजपा- 211-225
कांग्रेस- 4-6
सपा- 146-160
बसपा- 14-24
अन्य- 0-0

Hindi News / Elections / UP Exit Poll Results: यूपी चुनाव में चला बीजेपी का ‘बुलडोजर’, लौट रहा योगीराज!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.