चुनाव

Chhattisgarh Election 2023 : चुनाव आयोग ने कसी कमर, 10 जून से 27 जून तक होगी FLC, जांचे जाएंगे EVM-VVPAT

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग 10 जून-27 जून तक एफएलसी (First Level Checking) करेगा। चुनाव आयोग तेज गति अपना कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं।

Jun 08, 2023 / 06:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Chhattisgarh CM Baghel

छत्तीसगढ़ में चुनाव करने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। ऐसी उम्मीद की जा रही है इस वर्ष अंतिम महीनों में चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं। इसमें चुनाव कराने के लिए 1.27 लाख से भी ज्यादा ईवीएम/वीवीपीएटी मशीन की जरूरत पड़ेगी। चुनाव आयोग 10 जून से 27 जून तक एफएलसी (First Level Checking) करेगा। इसके लिए रायपुर में जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और एफएलसी सुपरवाइजर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


EVM-VVPAT की जांच करेगी इंजीनियरों की 26 टीमें

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने राज्य के सभी जिलों में ईवीएम/वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रथम स्तरीय जांच के लिए इंजीनियरों के 26 दलों का गठन किया है।
यह भी पढ़ें – कर्नाटक चुनाव क्यों हारे BJP कर रही है मंथन, बजट सत्र में घेरने की बना रही रणनीति

First Level Checking की डेट

बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामनुजगंज, बस्तर, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर, जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले में 10 जून से 27 जून के बीच ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी की जाएगी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10 जून से 15 जून, मुंगेली में 16 जून से 23 जून, सक्ती में 10 जून से 17 जून, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 18 जून से 24 जून, कोरिया में 10 जून से 14 जून, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 15 जून से 23 जून, नारायणपुर में 10 जून से 13 जून, सुकमा में 14 जून से 17 जून, दंतेवाड़ा में 18 जून से 22 जून, बीजापुर में 23 जून से 26 जून, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 10 जून से 17 जून और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 18 जून से 23 जून तक एफएलसी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में 1.27 लाख EVM/VVPAT मशीन

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया, राज्य में उपलब्ध कुल 1 लाख 27 हजार 444 ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य सभी जिला मुख्यालय में 10 जून से 27 जून तक किया जाएगा।

अक्टूबर माह में लागू हो सकता है आचार संहिता

संभावना है कि साल 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए नवंबर-दिसंबर में चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – बिहार में विपक्षी दलों की बैठक से पूर्व महागठबंधन में सुगबुगाहट तेज

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर, AAP भी पेश करेगी अपना दावा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। इस बार कांग्रेस-भाजपा के संग आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर रही है। राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जेसीसीजे भी चुनावी तैयारी में जुटी है। बहुजन समाज पार्टी भी कुछ उम्मीदवार खड़े कर सकती है।

यह भी पढ़ें – 15 घंटे के अंदर अमित शाह ने जेपी नड्डा और बीएल संतोष के साथ की दूसरी बैठक

Hindi News / Elections / Chhattisgarh Election 2023 : चुनाव आयोग ने कसी कमर, 10 जून से 27 जून तक होगी FLC, जांचे जाएंगे EVM-VVPAT

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.