इस बार छोटी हो सकती है चुनाव की अवधि वर्ष 2017 में इन राज्यों में 8 मार्च को चुनाव खत्म हो गए थे और नतीजे 11 मार्च को आए थे। उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले साल 11 या 12 जनवरी को इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इनमें चुनाव की अवधि भी पहले की तुलना में छोटी हो सकती है। वर्ष 2017 में इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता की कुल अवधि 64 दिनों की थी। पांचों चुनावी राज्यों को संशोधित वोटर लिस्ट का फाइनल प्रिंट पब्लिश करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
31 दिसंबर तक ट्रांसफर के निर्देश यूपी में सात चरण में मतदान कराए जाने की संभावना है। इससे पहले वर्ष 2017 में भी सात से आठ चरण में ही चुनाव संपन्न हुए थे। निर्वाचन आयोग पांचों चुनावी राज्यों में एक ही जगह पर लंबे समय से तैनात मैदानी अधिकारियों को 31 दिसंबर तक ट्रांसफर करने का निर्देश दे चुका है।
ये भी पढ़ें: विरासत सहेजने बहन प्रियंका के साथ अमेठी की पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी, ‘प्रतिज्ञा पदयात्रा’ में लेगें हिस्सा ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :