यह भी पढ़ें
मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं – दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अलगाववादी बताने वालों को दिया ये जवाब
– केबल की मॉनिपली तोड़ना, केबल के रेट को 400 से 200 लाएंगे।
– 1100 रुपये महीना और आठ सिलेंडर साल में महिलाओं को फ्री में।
– सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी. पांच साल में पांच लाख लोगो को नौकरी।
– बुजुर्गों की पेंशन 3100 की जाएगी।
– हर कच्चे मकान को पक्का करेंगे।
– सरकारी स्कूलों में फ्री में शिक्षा देंगे और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से अच्छा करेंगे।
– फ्री हेल्थ सर्विस देंगे।
– सरकार तिलहन, मक्का और दाल की पूरी फसल खरीदेगी।
– 12वीं पास करने वाली लड़कियों को 20 हजार और कंप्यूटर देंगे।
– मनरेगा के तहत 150 दिनों की मजदूरी देंगे और दैनिक मजदूरी 350 से कम नहीं होने देंगे।
– स्टार्ट अप को 2 लाख से 12 लाख तक ब्याज मुक्त लोन देंगे।
– घरेलू और लघु उद्योग के लिए 2 से 12 लाख का ब्याज मुक्त लोन।
– इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे।
– सरकार आपके द्वार।
– सरकारी कागजातों की डोर स्टेप डिलिवरी: चन्नी सरकार आपके द्वार।
यह भी पढ़ें