उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार’ – ‘योगी सरकार’, जब ये शब्द जुबाँ पर आते हैं तो लोगों का ‘खाली जेबों’ में हाथ जाता है और हर देशवासी हर बार यही दोहराता है – ‘मोदी जी, एक तो आमदनी कर दी कम – ऊपर से दिया महंगाई का गम’। उन्होंने कहा कि लोग लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर एक हजार रुपये के पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल दो सौं रुपये के पार चला गया। काम पे जाते वक्त स्कूटर-मोटर साईकल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी 100 पार पाते हैं। घर लौटते हुए फल, सब्जी, दूध, आटा लाते हैं, तो वहां भी महंगाई की लूट।
मोदी-योगी सरकारें जिस ‘‘जनता का नमक’’ खाकर सत्ता के सिंहासन पर बैठीं, उसका नमक तक ‘‘महंगा’’ कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है – ‘‘पूंजीपतियों को सींचो, नौकरीपेशा-मध्यम वर्ग से खींचो।’’ प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा को हराईये, महंगाई पर विजय पाईये!
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रियंका गांधी पीड़ितों की आवाज उठाने और न्याय दिलाने के लिए हर जगह पहुंची हैं। हाथरस जाते हुए राहुल जी को धक्का देकर गिराया गया। प्रियंका जी ने अपने हाथ पर पुलिस की लाठियां रोकीं। सोनभद्र और लखीमपुर जाते हुए हिरासत में लिया गया मगर दोनों भाई बहनों ने कभी कोई शिकायत नहीं की।