मुख्यमंत्री योगी को कादराबाद पुलिस चौकी के पास रिसीव किया जाएगा। सीएम योगी का मोदीनगर तक करीब 14 जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। मोदीनगर में सीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे। करीब 2 घंटे मोदीनगर में रहने के बाद सीएम योगी मुरादनगर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
सिपाही ने एसपी ऑफिस में सिंदूर से भरी गर्लफ्रेंड की मांग, तीन महीने पहले हुई थी पहली मुलाकात
भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ की तरफ से आएंगे। जिन्हें सुबह करीब 10 बजे काद्राबाद पुलिस चौकी पर भव्य स्वागत के साथ रिसीव किया जाएगा। करीब 12 बजे मुख्यमंत्री मोदीनगर पहुंचेंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मुरादनगर के लिए रवाना होगा। करीब डेढ़ घंटे के दौरान मुख्यमंत्री मुरादनगर में भी एक सभा को संबोधित करेंगे। वहां से एक्सप्रेस-वे पेरिफेरल के रास्ते मुख्यमंत्री का काफिला लोनी के लिए पहुंचेगा। लोनी में भी एक सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें